ETV Bharat / state

NH विभाग ने निभाया सामाजिक दायित्व, बेस अस्पताल को वितरण के लिए दिए कंबल - NH Public Works Department

एनएच विभाग श्रीनगर द्वारा बेस अस्पताल को कंबलों की खेप प्रदान की है. इससे गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा.

etv bharat
बेस अस्पताल को बाटें कम्बल
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 3:12 PM IST

श्रीनगर: एनएच विभाग श्रीनगर द्वारा बेस अस्पताल को कंबल वितरण के लिए दिए. वहीं दिए गए कंबल अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिए जाएंगे. जिससे मरिजों को ठंड से राहत मिल सके. इसके लिए विभाग के प्रत्येक कर्मचारीओं ने पैसे इकट्ठा कर राहत सामग्री अस्पताल को दी है.

पिछले 2 साल साल से एन एच लोक निर्माण विभाग जहां ऋषिकेश से श्रीनगर तक आल वेदर रोड निर्माण कार्य बखूबी कर रहा है. वहीं श्रीनगर डिवीजन के कर्मचारियों ने बेस अस्पताल और आपदा कंट्रोल को कंबल की बड़ी खेप दी है. ये कंबल बेस अस्पताल में जहां गरीब मरीजों के काम आएगी, वहीं आपदा कंट्रोल को दिए कंबल को आपदा ग्रस्त जगहों में भी वितरित किए जाएंगे. बेस अस्पताल को विभाग द्वारा 80 तथा आपदा कंट्रोल पौड़ी को 60 कंबल दिए गए हैं. जिसका खर्चा विभाग के कर्मचारियों ने खुद वहन किया है.

ये भी पढ़े : श्रीनगर: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, 'तीसरी आंख' में हुआ कैद

एनएच खंड श्रीनगर के सहायक अभियंता राजीव ने बताया कि इसमें लगा धन विभाग के श्रीनगर डिवीजन के कर्मचारियों द्वारा व्यय किया गया है. जिसमें सरकारी धन का प्रयोग नहीं हुआ है. विभाग आगे ऐसे ही सामाजिक कार्यों में अपनी भागेदारी करता रहेगा.

श्रीनगर: एनएच विभाग श्रीनगर द्वारा बेस अस्पताल को कंबल वितरण के लिए दिए. वहीं दिए गए कंबल अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिए जाएंगे. जिससे मरिजों को ठंड से राहत मिल सके. इसके लिए विभाग के प्रत्येक कर्मचारीओं ने पैसे इकट्ठा कर राहत सामग्री अस्पताल को दी है.

पिछले 2 साल साल से एन एच लोक निर्माण विभाग जहां ऋषिकेश से श्रीनगर तक आल वेदर रोड निर्माण कार्य बखूबी कर रहा है. वहीं श्रीनगर डिवीजन के कर्मचारियों ने बेस अस्पताल और आपदा कंट्रोल को कंबल की बड़ी खेप दी है. ये कंबल बेस अस्पताल में जहां गरीब मरीजों के काम आएगी, वहीं आपदा कंट्रोल को दिए कंबल को आपदा ग्रस्त जगहों में भी वितरित किए जाएंगे. बेस अस्पताल को विभाग द्वारा 80 तथा आपदा कंट्रोल पौड़ी को 60 कंबल दिए गए हैं. जिसका खर्चा विभाग के कर्मचारियों ने खुद वहन किया है.

ये भी पढ़े : श्रीनगर: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, 'तीसरी आंख' में हुआ कैद

एनएच खंड श्रीनगर के सहायक अभियंता राजीव ने बताया कि इसमें लगा धन विभाग के श्रीनगर डिवीजन के कर्मचारियों द्वारा व्यय किया गया है. जिसमें सरकारी धन का प्रयोग नहीं हुआ है. विभाग आगे ऐसे ही सामाजिक कार्यों में अपनी भागेदारी करता रहेगा.

Intro:एन एच विभाग श्रीनगर ने बेष अस्पताल को अपने प्रयासों से कम्बल प्रदान किये है ये कम्बल अस्पताल में आने वाले मरीजो के लिए ठंड में राहत देना का कार्य करेंगे।इसके लिए विभाग के प्रत्येक कर्मचारी ने अपने पैसो को इकट्ठा कर ये राहत सामग्री अस्पताल को दी।


Body:पिछले 2 साल साल से nh लोक निर्माण विभाग जहा ऋषिकेश से श्रीनगर तक आल वेदर रोड निर्माण कार्य को बखूबी कर रहा है वही विभाग के श्रीनगर डिवीजन के कर्मचारियों ने बेष अस्पताल श्रीनगर सहित आपदा कट्रोल को कम्बल की बड़ी खेफ दी है ये कम्बल बेष अस्पताल में जहा गरीब जरूरत मद मरीजो के काम आएगी वही आपदा कंट्रोल रूप में ये आपदा ग्रस्त जगहों में वितरित किये जायेंगे, बेष अस्पताल को विभाग द्वारा 80 एवम आपदा कंट्रोल पौडी को 60 कम्बल दिए गए है जिसका सारा खर्चा विभाग के कर्मचारियों ने खुद वहन किया है।


Conclusion:एन एच खंड श्रीनगर के सहायक अभियंता राजीव ने बताया कि इस मे लगा सारा धन विभाग के श्रीनगर डिवीजन के कर्मचारियो द्वारा व्यय किया गया है।जिसमे सरकारी धन का प्रयोग नही है विभाग आगे बी ऐसे ही सामाजिक कार्यो में अपनी भागेदारी करता रहेगा।

नॉट-खबर की फ़ोटो wts up ग्रुप में भेजी है।
Last Updated : Dec 23, 2019, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.