पौड़ी: बढ़ापुर नगीना मार्ग पर मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब खोह नदी के किनारे नवजात का शव मिला (Newborn body found). मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया (body found on river bank). अंदेशा जताया जा रहा है कि नवजात को फेंकने से पहले उसकी हत्या की गई है.
पुलिस के अनुसार नवजात बच्ची थी, जिसको नगीना से बढ़ापुर आने वाले मार्ग पर पुल की बाईं तरफ सड़क से नीचे फेंका गया होगा. जिसके कारण नवजात का बायां हाथ भी टूटा हुआ था. वहीं उसकी नाक से खून भी निकला हुआ है, जिसका वजह से शायद उसकी मौत हुई होगी.
पढ़ें- झाड़ियों में पड़ा मिला दो साल की मासूम का शव, धारदार हथियार से गला रेतने के निशान
नवजात की डिलीवरी के दौरान नाल पर लगी हुई क्लिप भी मौजूद है, जिससे प्रतीत होता है कि उक्त बच्ची की डिलीवरी किसी अस्पताल में हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी इलाके में इस प्रकार के कई मामले हो चुके हैं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.