पौड़ी/श्रीनगरः जिला मुख्यालय पौड़ी में एक बार फिर से बेटी बचाओ के नारे को कलंक लगा है. यहां कलयुगी मां ने अपनी बेटी को जन्म देने के बाद उसे सड़क पर लावारिस फेंक दिया. जब तक किसी की नजर पड़ी, तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी. नवजात का जन्म करीब 6 से 7 घंटे पहले होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है.
दरअसल, पाबौ क्षेत्र में पौड़ी-बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूंगा मोड़ के पास एक नवजात का शव मिला. पुलिस के अनुसार, शव बालिका का है. बताया जा रहा है कि जन्म देने के बाद कलयुगी मां उसे सड़क किनारे छोड़कर चली गई. पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे हाईवे किनारे नवजात का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पौड़ी अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया छत पर चढ़ीं, कॉलेज में ABVP के अधिवेशन का कर रहीं विरोध
फिलहाल, शिनाख्त के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही नवजात का डीएनए भी ले लिया गया है. वहीं, पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है. आस पास के अस्पतालों, आशाओं और आंगनबाड़ी वर्करों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि नवजात बच्ची आज सुबह के समय ही पैदा हुई है और उसके परिजन उसे चिपलघाट बूंगा के पास छोड़ कर चले गए होंगे.
चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने कहा कि यह घटना बेहद ही शर्मसार करने वाली है. जो समाज में गलत संदेश देने का काम करती है. पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी. वही, नवजात का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. वहीं, पुलिस कलयुगी मां को खोज रही है.