पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के समीप गंगवाड़स्यूं पट्टी के सिद्धपीठ श्रीदेवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी के प्रांगण में स्थापित नृसिंह-भगवान की पौराणिक पत्थर की मूर्ति चोरी हो गई है. मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने इस मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही मामले में जल्द से जल्द आरोपियों गिरफ्तारी की मांग की है.
पौड़ी मुख्यालय से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित बलोड़ी गांव के सिद्धपीठ श्रीदेवलेश्वर महादेव मन्दिर से नृसिंह-भगवान की पौराणिक पत्थर की मूर्ति चोरी का मामला सामने आया है. मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने इस मामले में राजस्व उप निरीक्षक को तहरीर दी है. उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पढ़ें- इस चुनाव में सम्मानजनक विदाई चाहते हैं ये नेता,आखिरी चुनाव के नाम पर कितनी मिलेगी सिंपैथी
राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई तहरीर में राजेंद्र सिंह राणा ने बताया मंदिर से नृसिंह-भगवान की पौराणिक पत्थर की मूर्ति गत 3 मार्च चोरी हो गई थी, समिति के पदाधिकारियों ने मूर्ति चोर गिरोह पर चोरी का अंदेशा जताया है. वहीं, क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक गौरव लिंगवाल ने बताया मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.