श्रीनगरः जहां एक तरफ देश में सांप्रदायिक हिंसा जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं, श्रीनगर गढ़वाल में कौमी एकता का एक बेहतर उदाहरण देखने को मिला है. यहां एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू घर की निर्धन बेटी को पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ विदा किया. जिसे देख मौजूद लोगों की आंखे भर आई.
दरअसल, श्रीनगर के टम्टा मोहल्ले में प्यारे लाल की बेटी सुनीता की शादी थी. प्यारे लाल के सामने सुनीता की शादी कराना चुनौती बन गया था. ऐसे में प्यारे लाल के पड़ोस में रहने वाली हीना खान और सलीम खान ने हीना की शादी कराने का बीड़ा उठाया. उन्होंने इसके लिए अपने घर के छत पर टेंट लगवाया और यहां पर ही मेहंदी व हल्दी की रस्म अदा की.
ये भी पढ़ेंः वन स्टॉप सेंटर ने रुकवाई नाबालिग की शादी, 6 जून को आनी थी बारात
इसके बाद जब बारात पहुंची तो पूरे हर्ष व उल्लास के साथ उनका स्वागत किया. बारातियों का भोजन भी उन्होंने अपने ही घर में करवाया. जब सुनीता की विदाई हुई तो यहां माहौल देखकर उपस्थित हर एक की आंखे नम हो गई. इतना ही नहीं उन्होंने सुनीता को बेटी की तरह विदा भी किया.
काली मंदिर में बनाया मंडपः शादी के लिए टम्टा मोहल्ले के ही काली मंदिर में मंडप सजाया हुआ था. यहां पूरे हिंदू रीति रिवाज से पंडित ने दुल्हा व दुल्हन के सात फेरे संपन्न करवाए. वहीं, वार्ड सभासद विनोद मैठाणी ने बताया कि ये शादी वर्तमान दौर में मानवता का एक बड़ा उदाहरण है. सभी लोगों को एकजुट होकर रहना चाहिए.
शादी में मोहल्ले वाले भी आए आगेः कौमी एकता की इस मिसाल को देखते हुए मोहल्ले के अन्य लोग भी सामने आए. यहां लोगों ने सोनू व सुनीता को तमाम उपहार भेंट किए. किसी ने गैस चूल्हा दिया तो किसी ने बर्तन व कपड़े भेंट किए. हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है. साथ ही हीना व सलीम की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः शादी के जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन बहनें, बोली-5 लाख की डिमांड पूरी नहीं हुई तो छोड़कर चले गए दूल्हे
हीना और सलीम ने लोगों को करवाई दावतः हीना व सलीम ने शादी बड़े धूमधाम से संपन्न करवाई. इस अवसर पर उन्होंने पूरे मोहल्ले को दावत भी दी. जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे. सभी लोगों ने एक साथ मिलकर खाना खाया और एक दूसरे के साथ इस शादी की खुशियां भी बांटी.