पौड़ी: मशरुम गर्ल के नाम से फेमस सोनी बिष्ट ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ एक सकरात्मक पहल की है. लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निशुल्क मशरुम के पैकेट बना कर दे रही हैं. ताकि उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती रहे और रोगों से लड़ने के लिए उनका शरीर मजबूत रहे. वहीं, मशरुम गर्ल ने लोगों से आग्रह किया है कि वीर योद्धाओं के लिए आगे आएं ताकि उनका भी उत्साहवर्धन बढ़ता रहे.
लॉकडाउन के समय मशरुम गर्ल सोनी ने 300 से अधिक मशरूम के पैकेट बनाकर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पालिका क्षेत्र में लगे कोरोना योद्धाओं को निशुल्क वितरित किया गया. वहीं, मशरुम गर्ल ने लोगों से मिलकर लॉकडाउन का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरुक किया.
पढ़ें: अल्मोड़ा: निर्माण कार्य से जुड़े सरकारी दफ्तरों में काम शुरू
मशरुम गर्ल सोनी का कहना है कि आज कोरोना वायरस हमारे जिले से पूरी तरह से समाप्त हो गया है. आने वाले समय में भी वायरस जिले में प्रवेश ना करे, इसके लिए सभी डॉक्टर, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की ओर से मुस्तैदी से कार्य किए जा रहे हैं. इन वीर योद्धाओं के लिए उत्साहवर्धन और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक छोटी सी मदद की जा रही है.