श्रीनगर: कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत थाती डागर में दो लोगों के झगड़े में एक की जान चली गई. मृतक की गांव में दुकान थी और वह पुलिस की ओर से ग्राम प्रहरी भी नियुक्त था. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, इस हत्या की आशंका गांव के ही एक युवक पर जताई गई थी. जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस को सूचना मिली कि थाती डागर गांव में दुकान चलाने वाले धर्म सिंह नेगी (61वर्षीय) की हत्या हो गई है. धर्म सिंह ग्राम प्रहरी भी था. धर्म सिंह की पत्नी मकानी देवी ने बताया कि रमेश और उसके पति दोपहर से दुकान में बैठकर शराब पी रहे थे. उनकी किसी बात को लेकर बहस भी हो रही थी. वह उनको बहस न करने और शराब पीने के लिए मना करके घर चली गई. जिसके बाद उसके पति का लहूलुहान शव बरामद हुआ था.
पढ़ें- इस धनतेरस पर होगी धनवर्षा, जानिए खरीदारी के शुभ-मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी
पुलिस ने बताया कि शाम को लोगों ने धर्म सिंह को लहूलुहान पड़े देखा. उसके सिर से खून बह रहा था. कोतवाल चंद्रभान ने बताया कि ऐसा लगता है कि मृतक के सिर के बीचों बीच किसी ने भारी चीज से वार किया हो. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से युवक मौके से गायब है. जिससे यह अंदेशा है कि झगड़े के दौरान युवक ने धर्म सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी को रमेश को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फूंकनी को भी घटनास्थल से कुछ दूर पर बरामद कर लिया था.