श्रीनगर: देवप्रयाग में 11 मई को बादल फटने की घटना के बाद अब नगरपालिका ने मलबे को हटाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि आपदा में जो दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं थी, उनको नगर पालिका नवनिर्माण कराएगा. जिन आपदा पीड़ितों की दुकानें तहस-नहस हो गयी थीं, उन्हें भी टीन शेड के रूप दुकानों का आवंटन किया जायेगा.
बता दें, 11 मई को देवप्रयाग में बादल फटने की घटना के बाद 5 से 6 दुकाने और आइटीआई भवन जमींदोज हो गया था. जिसके बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण कर आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था, जबकि आइटीआई भवन को नए सिरे से बनाने की बात कही थी.
पढ़ें- हफ्ते भर से बंद पिथौरागढ़-घाट हाईवे खुला, जिले में जरूरी सेवाओं की आपूर्ति बहाल
कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण का काम शुरू हो गया है. साथ ही पीड़ित दुकानदारों को फिलहाल टीन शेड में दुकानों का आवंटन किया जायेगा. साथ में कुछ एनजीओ भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.