कोटद्वार: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर ट्रक पौड़ी मुख्यालय पहुंचा. इस दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने लाए गए मेडिकल उपकरणों का निरीक्षण किया. जिसे चमोली, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपद के चिकित्सालय में वितरित किया जाएगा. बता दें कि सांसद ने 50 लाख की धनराशि स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए दिए थे.
ये भी पढ़ें: आज कोरोना के 5654 नए मामले मिले, 198 ने हारी जंग, 4806 हुए स्वस्थ
सांसद अनिल कुमार बलूनी ने कहा कि कुछ दिन पहले जंबो सिलेंडर का ट्रक देहरादून पहुंचा था और विदेश के मित्रों द्वारा भेजे गए ऑक्सीमीटर नैनीताल जनपद भेजे गए थे. मेरा प्रयास है कि संपूर्ण प्रदेश के चिकित्सालय सक्षम बनें. कोरोना पीड़ितों का स्थानीय स्तर पर ही उपचार हो और आगे के लिए भी हमारे चिकित्सालय संपूर्ण चिकित्सा देने में सक्षम बनें. जैसे-जैसे हमें मित्रों द्वारा मेडिकल उपकरणों का सहयोग प्राप्त होगा, उसी क्रम में अन्य स्थानों पर उन्हें पहुंचाने का प्रयास रहेगा.
डीएम पौड़ी ने बताया कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से उन्हें स्वास्थ्य उपकरण प्राप्त हो गए है, जिन्हें अब अस्पतालों में भेजा जाएगा. ताकि यह उपकरण जरूरतमंदों के काम आ सके. जनपद पौड़ी के लिए आज 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए. जिनमें 30 कांसट्रेटर 5 एलपीएम और 10 कांसट्रेटर 10 एलपीएम क्षमता के आधुनिक कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं.