पौड़ी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. इसमें जिला पंचायत सदस्य पद पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. 38 सीटों में से 23 कांग्रेस की झोली में आई है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अब जिला पंचायत अध्यक्ष का पद कांग्रेस प्रत्याशी को ही मिलेगा.
कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी कुलदीप रावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. जिला पंचायत स्तर पर जो कार्य रुके हुए हैं, उन्हें भी गति देने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों ने उन पर विश्वास जताकर जीत दिलाई है. वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश ढोंडियाल ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. उनके पूरे हस्तक्षेप के बाद भी उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाई है. जिससे पता चलता है कि बीजेपी ने गांव-गांव तक विकास कार्य नहीं किया है. जिसका परिणाम है कि बीजेपी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पौड़ी में जिला पंचायत की कुल 38 सीटें हैं. जिसमें से उन्हें 23 सीटें कांग्रेस को मिली हैं.