पौड़ी: उत्तराखंड में गांवों से पलायन आज एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है. जिसका सबसे बड़ा कारण यहां के बंदर और जंगली जानवर हैं. जो गांवों में हो रही खेती को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं सरकार जल्द ही बंदरबाड़े बनवाकर लोगों को बंदरों से निजात दिलाने की बात कह रही है.
पौड़ी में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. हालत यह है कि बंदरों के आतंक से आज ना तो खेतों में अनाज सुरक्षित है और ना ही उनके घरों का सामान. ग्रामीण बताते हैं कि बेखौफ बंदर अब ग्रामीणों के घरों के अंदर घुसकर खाने-पीने का सामान भी लेकर भाग जा रहे हैं. इसके साथ ही गांव से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों पर भी बंदर कई बार हमला कर चुके हैं.
पढे़ं- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वन विभाग ने गुलदार को किया ढेर, तीन दिन से मचा रखा था आतंक
ग्रामीणों ने बताया कि इन समस्याओं के कारण पहाड़ के गांव लगातार खाली होते जा रहे हैं. इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से जल्द ही बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है.
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बंदरों से निजात दिलाने के लिए हर जनपद में एक-एक बंदरबाड़ा लगाया जाएगा. हर एक बंदरबाड़े में लगभग एक हजार बंदरों को रखा जाएगा. जिसे बाद में चिड़ियाघर के रूप में भी विकसित करने की योजना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग को भी बंदरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रत्येक बंदर के लिए उन्हें 600 दिए जाएंगे.