ETV Bharat / state

यमकेश्वर विधानसभा में पानी की किल्लत, विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार - Uttarakhand Hindi Latest News

विधायक रेनू बिष्ट ने यमकेश्वर क्षेत्र में पेयजल किल्लत के चलते अधिकारियों की क्लास ली. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि लापरवाह अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यमकेश्वर विधानसभा
यमकेश्वर विधानसभा
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:08 PM IST

पौड़ी: यमकेश्वर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक रेनू बिष्ट ने यमकेश्वर क्षेत्र में पेयजल किल्लत के चलते अधिकारियों की क्लास ली. इसके साथ ही उन्होंने पेयजल विभाग को क्षेत्र में पानी के व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा क्षेत्र में लोगों को मूलभूत समस्याओं के लिए जूझना न पड़े.

विकास भवन सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले ही विभागों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लेकर ठोस प्लान तैयार कर लेना चाहिए था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाई के चलते विधानसभा में लोगों को आए दिन पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इस दौरान विधायक रेनू बिष्ट ने उनकी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कतई लापरवाई नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: पौड़ी में लीकेज से हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद, जल संस्थान बना बेखबर

विधायक ने अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, विकास कार्यो एवं लक्ष्यों की बिंदुवार जानकारी ली. विधायक रेनू बिष्ट ने पुराने एवं लंबित विकास कार्यो को तेजी से पूरा करने को कहा. बैठक में विधायक ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए.

पौड़ी: यमकेश्वर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक रेनू बिष्ट ने यमकेश्वर क्षेत्र में पेयजल किल्लत के चलते अधिकारियों की क्लास ली. इसके साथ ही उन्होंने पेयजल विभाग को क्षेत्र में पानी के व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा क्षेत्र में लोगों को मूलभूत समस्याओं के लिए जूझना न पड़े.

विकास भवन सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले ही विभागों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लेकर ठोस प्लान तैयार कर लेना चाहिए था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाई के चलते विधानसभा में लोगों को आए दिन पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इस दौरान विधायक रेनू बिष्ट ने उनकी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कतई लापरवाई नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: पौड़ी में लीकेज से हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद, जल संस्थान बना बेखबर

विधायक ने अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, विकास कार्यो एवं लक्ष्यों की बिंदुवार जानकारी ली. विधायक रेनू बिष्ट ने पुराने एवं लंबित विकास कार्यो को तेजी से पूरा करने को कहा. बैठक में विधायक ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.