पौड़ी: रछूली गांव निवासी एक 14 साल के नाबालिग ने फंदा डालकर आत्महत्या (Minor commits suicide in Pauri) कर ली. नाबालिग की आत्महत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजन इस घटना से सदमे में हैं.
जानकारी देते हुए पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक महावीर सिंह (Revenue Sub Inspector Mahavir Singh) ने बताया क्षेत्र के रछूली गांव निवासी 14 साल के तरुण सिंह पुत्र सरजन सिंह ने गले में चुन्नी डालकर कमरे के भीतर ही आत्महत्या (Minor commits suicide in Rachuli village) कर ली. बताया जा रहा है कि युवक गांव से ही ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौटा था. इस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. तभी युवक ने लकड़ी की बल्ली पर चुन्नी डालकर आत्महत्या कर ली.
पढे़ं- उत्तराखंड मूल की महिलाओं को UKPSC में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण नहीं, शासनादेश पर HC की रोक
काफी देर बाद जब घरवाले वापस लौटे तो बेटे को छत पर लटकता देख वे भौचक्के रह गये. घरवालों ने ही उसे फंदे से नीचे उतारा. ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने घटना की जानकारी राजस्व उपनिरीक्षक को दी. जिस पर राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा व पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.