पौड़ी: उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गढ़वाल मंडल में सर्वाधिक पलायन पौड़ी जनपद में हुआ है. यहां मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से सर्वाधिक पलायन हो रहा है.
दरअसल, गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के ना होने के चलते कुछ लोगों ने पौड़ी शहर में अपना आशियाना बना लिया है. साथ ही कुछ लोगों ने बड़े-बड़े शहरों में जाकर रोजगार की तलाश के बाद, वहीं रहना शुरू कर दिया है. जिसका परिणाम है कि आज गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं.
पढ़ें- रुद्रपुर: विकास भवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक, पकड़े गए देने होगा जुर्माना
वहीं, मंडल मुख्यालय पौड़ी से महज 7 किलोमीटर दूर बैंग्वाड़ी गांव है. जहां कभी 80 परिवार निवास करते थे और आज हालात यह है कि यहां मात्र 35 परिवार ही बचे हैं. जिसमें अधिकतर वृद्ध लोग ही रह गए हैं.
बता दें कि प्रदेश को चार मुख्यमंत्री देने के बाद भी आज भी पलायन की सर्वाधिक मार पौड़ी पर ही पड़ी है. जिसे लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उत्तराखंड बनने के बाद गांव की तरफ किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. यहां पर अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के अभाव के चलते लोग शहरों की तरफ चले गए. जिस कारण गांव के गांव खंडहर में तब्दील हो गए हैं.
उनका कहना है कि उनके गांव में शिक्षा स्वास्थ्य और पानी का काफी संकट है. छोटी-छोटी बीमारी के उपचार के लिए कई किमी दूर जाना पड़ता है. उनका कहना है कि अगर सरकार गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए तो शायद पलायन रुक सकता है.