पौड़ी: मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में दो दिनों तक भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसे लेकर सभी जनपदों में हाईअलर्ट घोषित किया गया है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी आशंका है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल यूनिवर्सिटी में इंस्पायर शिविर का आगाज, छात्रों को दी जा रही नई तकनीकी की जानकारी
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही पौड़ी गढ़वाल में सुबह से बारिश हो रही है. जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है. पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि भारी बारिश और बर्फबारी से होने वाली समस्या को लेकर तुरंत आपदा केंद्र से संपर्क करें ताकि समय रहते समस्या का निदान किया जा सके.