पौड़ीः पौड़ी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. मेहरबान सिंह को अध्यक्ष चुना गया है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान का समय रखा गया था. वहीं, 3 बजे शाम से मतगणना प्रारंभ हुई. देर शाम आए चुनाव परिणाम में मेहरबान सिंह अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं.
पौड़ी के अधिवक्ता संघ भवन में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए. चुनाव में अध्यक्ष सचिव और उपाध्यक्ष पद पर ही चुनाव हुए. वहीं, मुख्य चुनाव अधिकारी डीएस नेगी ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे. अध्यक्ष पद पर मेहरबान सिंह को 41 व सुभाष चंद्र को 40 मत मिले.
पढ़ेंः अजब-गजबः मीटिंग में अपने अफसर का नाम तक नहीं बता पाए चीफ इंजीनियर
जबकि मेहरबान सिंह 1 वोट से अध्यक्ष पद पर विजयी रहे. उपाध्यक्ष पद पर राकेश सामवेदी को 50 व लक्ष्मी रावत को 31 मत मिले. राकेश 19 मतों से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. सचिव पद पर आमोद नैथानी को 47 व कुसुम नेगी को 34 मत प्राप्त हुए. आमोद 13 मतों से विजयी रहे. नव निर्वाचित अध्यक्ष मेहरबान सिंह भंडारी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण और उन्हें सम्मान दिलाने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे.