पौड़ी: जिला प्रशासन की ओर से 26 जुलाई को होने वाली कारगिल दिवस की तैयारियां पूरी कर ली है. इस कार्यक्रम को देखते हुए एडीएम पौड़ी ने सैन्य अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने का कार्यक्रम तय किया गया. उन्होंने कोविड-19 के कारण सभी अधिकारियों और क्रमचारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार पौड़ी के शहीद स्मारक में सीमित लोगों की उपस्थिति होगी. साथ ही देश की रक्षा में शहादत देने वाले सैनिक के परिजन को उनके घर पर ही सम्मानित किया जाएगा.
अपर जिलाधिकारी एसके बर्नवाल ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है. इसको देखते हुए शासन की ओर से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं. उसी आधार पर इस मौके सीमित कार्यक्रमों का ही आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें: ऋषिकेश: CM त्रिवेंद्र ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, जमकर की तारीफ
वहीं, पौड़ी, कोटद्वार औक लैंसडाउन में रहने वाले वीर शहीदों के परिवार के लोगों को उनके घर पर जाकर समानित किया जाएगा. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क जरूर पहने.