ETV Bharat / state

मरीन ड्राइव पर्यटकों के आकर्षण का बनेगा केंद्र, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर - सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा के बाद मरीन ड्राइव बनने का रास्ता साफ हो गया है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.

marine-drive
मरीन ड्राइव
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 11:13 AM IST

श्रीनगर: आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्र की पहली मरीन ड्राइव सहित एलिवेटर रोड पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ खिंचेगी. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा के बाद इसके बनने का रास्ता साफ हो गया है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मरीन ड्राइव बनने से श्रीनगर में पर्यटन को चार-चांद लगेंगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.
बता दें कि, साल 2018 में राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को पंच पीपल से स्वीत तक अलकनंदा नदी के किनारे मरीन ड्राइव बनाने के निर्देश दिए थे. ताकि श्रीनगर पर्यटन गतिविधियों से जुड़ सकें. इसके साथ-साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीपीआर टेंडर स्वीकृति के साथ ही काम पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अब मरीन ड्राइव बनाए जाने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं.

पढ़ें: यशिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

इस खबर से नगर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गोला पार्क में जमकर आतिशबाजी की. मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने कहा कि श्रीनगर में मरीन ड्राइव बनने से नगर में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

श्रीनगर: आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्र की पहली मरीन ड्राइव सहित एलिवेटर रोड पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ खिंचेगी. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा के बाद इसके बनने का रास्ता साफ हो गया है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मरीन ड्राइव बनने से श्रीनगर में पर्यटन को चार-चांद लगेंगे.

भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.
बता दें कि, साल 2018 में राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को पंच पीपल से स्वीत तक अलकनंदा नदी के किनारे मरीन ड्राइव बनाने के निर्देश दिए थे. ताकि श्रीनगर पर्यटन गतिविधियों से जुड़ सकें. इसके साथ-साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीपीआर टेंडर स्वीकृति के साथ ही काम पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अब मरीन ड्राइव बनाए जाने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं.

पढ़ें: यशिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

इस खबर से नगर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गोला पार्क में जमकर आतिशबाजी की. मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने कहा कि श्रीनगर में मरीन ड्राइव बनने से नगर में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

Last Updated : Feb 28, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.