श्रीनगर: प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता मंत्री प्रसाद नैथानी आज अपनी विधानसभा सीट देवप्रयाग पहुंचे. देवप्रयाग पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा, यूकेडी के 50 से ज्यादा सदस्यों ने पूर्व शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की. देवप्रयाग पहुंचे मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
मंत्री प्रसाद नैथानी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उन्हें जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामयाबियों का कच्चा चिट्ठा खोलना है. उन्होंने भाजपा सरकार पर देवप्रयाग में बनाई जा रही एनसीसी अकादमी को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आरोप लगाया.
पढे़ं- उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, AAP नेता कर्नल कोठियाल ने गले लगाकर किया स्वागत
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2022 के चुनावों को लेकर बैठकें करने को भी कहा. मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर जाकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करना होगा. कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सरकार के समय के विकास कार्यों को जनता को बताना होगा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का कार्य कर रही है. देवस्थानम बोर्ड पर बोलते हुए मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा जब हक-हकूकधारी ही इसका विरोध कर रहे हैं तो सरकार को उनकी मांग मान लेनी चहिए.
पढे़ं-उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल होंगे आप के CM पद के उम्मीदवार, केजरीवाल बोले- जनता ने लिया फैसला
मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा उनके समय में उन्होंने बहुत से प्राथमिक, जूनियर, सीनियर सरकारी स्कूलों की स्थापना प्रदेश भर में की. मगर वर्तमान सरकार ने उसमें से बहुत से स्कूल बंद कर दिए हैं. जिससे हजारों बच्चों व उनके अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है.