ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग की ममता भंडारी का शव अलकनंदा में मिला, 25 सितम्बर से थी लापता - Srinagar Crime News

कलना गांव से लापता हुई ममता भंडारी का शव मिला है. ममता का शव अलकनंदा में रानीहाट के पास मिला है. पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर ममता के घरवालों ने शव देखकर पहचान कर ली. ममता भंडारी 25 सितम्बर से लापता थी.

Srinagar News
श्रीनगर समाचार
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:14 AM IST

श्रीनगर: रुद्रप्रयाग जनपद के कलना गांव से लापता महिला का शव श्रीनगर चौरास के बीच बहने वाली अलकनंदा नदी में मिला है. महिला के शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा पुलिस की निगरानी में की गई. पुलिस ने पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. महिला 25 सितम्बर से अपने घर से लापता चल रही थी. इस सम्बद्ध में परिजनों ने राजस्व चौकी रतूड़ा में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. महिला का नाम ममता भंडारी उम्र 25 साल थी.

इससे पूर्व बुधवार को श्रीनगर में तब खलबली मच गई थी जब रानीहाट के समीप अलकनंदा नदी में एक महिला का शव नदी में उतराता हुआ मिला. इस पर स्थानीय लोगों ने कीर्तिंनगर कोतवाली को सूचना दी. पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और शव नदी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव के बारे में आस पास के जनपदों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: ममता बहुगुणा मिसिंग केस: श्रीनगर में सड़कों पर उतरे लोग, CBI जांच की मांग

गुरुवार सुबह शव की पहचान ममता भंडारी के रूप में कर दी गयी. शव की पहचान के लिए ममता के परिजन कीर्तिनगर पहुंचे थे. कोतवाल कीर्तिनगर चंद्र भान सिंह ने बताया कि शव की पहचान ममता भंडारी के रूप में हुई है. महिला अपने गांव कलना से बिना बताए कहीं चली गई थी. इस सम्बद्ध में परिजनों द्वारा शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. फिलहाल शव परिजनों को सौप दिया गया है.

श्रीनगर: रुद्रप्रयाग जनपद के कलना गांव से लापता महिला का शव श्रीनगर चौरास के बीच बहने वाली अलकनंदा नदी में मिला है. महिला के शव की पहचान उसके परिजनों द्वारा पुलिस की निगरानी में की गई. पुलिस ने पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. महिला 25 सितम्बर से अपने घर से लापता चल रही थी. इस सम्बद्ध में परिजनों ने राजस्व चौकी रतूड़ा में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. महिला का नाम ममता भंडारी उम्र 25 साल थी.

इससे पूर्व बुधवार को श्रीनगर में तब खलबली मच गई थी जब रानीहाट के समीप अलकनंदा नदी में एक महिला का शव नदी में उतराता हुआ मिला. इस पर स्थानीय लोगों ने कीर्तिंनगर कोतवाली को सूचना दी. पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और शव नदी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव के बारे में आस पास के जनपदों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: ममता बहुगुणा मिसिंग केस: श्रीनगर में सड़कों पर उतरे लोग, CBI जांच की मांग

गुरुवार सुबह शव की पहचान ममता भंडारी के रूप में कर दी गयी. शव की पहचान के लिए ममता के परिजन कीर्तिनगर पहुंचे थे. कोतवाल कीर्तिनगर चंद्र भान सिंह ने बताया कि शव की पहचान ममता भंडारी के रूप में हुई है. महिला अपने गांव कलना से बिना बताए कहीं चली गई थी. इस सम्बद्ध में परिजनों द्वारा शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. फिलहाल शव परिजनों को सौप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.