ETV Bharat / state

कोटद्वार: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मालिनी मार्केट 20 जून तक बंद - kotdwar Malini market will closed

गोविंद नगर में एक व्यापारी के परिवार के 5 सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस वजह से भीड़भाड़ वाले मालिनी मार्केट को 20 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

kotdwar
मालिनी मार्केट 20 जून तक बंद
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:01 PM IST

कोटद्वार: गोविंद नगर में एक व्यापारी के परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासन ने एहतियातन भीड़भाड़ वाली जगहों, जिला परिषद मार्केट और मालिनी मार्केट को 20 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है.

मालिनी मार्केट 20 जून तक बंद

नगर के पॉश एरिया गोविंद नगर में 13 जून को एक व्यापारी और उसकी मां में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद गोविंद नगर एरिया को सील किया गया था. व्यापारी की दुकान वाले एरिया मालिनी मार्केट और जिला परिषद मार्केट को 17 जून तक के लिए बंद किया गया था. देर रात को व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिर से जिला परिषद मार्केट और मालिनी मार्केट को 20 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, 33 की रिपोर्ट आना बाकी

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा का कहना है कि गोविंद नगर में जो कोरोना का मामला सामने आया है, उसमें परिवार के जिन सदस्यों के सैंपल लिए गए थे उनमें से तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके कारण गोविंद नगर को अभी सील किया गया है. वहां रह रहे लोगों को बुनियादी चीजें घरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके अलावा मालिनी मार्केट और जिला परिषद मार्केट जहां पर व्यापारी की दुकान थी उसे पूर्व में 3 दिन तक बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आगे 3 दिन और यानी 20 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.

कोटद्वार: गोविंद नगर में एक व्यापारी के परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासन ने एहतियातन भीड़भाड़ वाली जगहों, जिला परिषद मार्केट और मालिनी मार्केट को 20 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है.

मालिनी मार्केट 20 जून तक बंद

नगर के पॉश एरिया गोविंद नगर में 13 जून को एक व्यापारी और उसकी मां में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद गोविंद नगर एरिया को सील किया गया था. व्यापारी की दुकान वाले एरिया मालिनी मार्केट और जिला परिषद मार्केट को 17 जून तक के लिए बंद किया गया था. देर रात को व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिर से जिला परिषद मार्केट और मालिनी मार्केट को 20 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, 33 की रिपोर्ट आना बाकी

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा का कहना है कि गोविंद नगर में जो कोरोना का मामला सामने आया है, उसमें परिवार के जिन सदस्यों के सैंपल लिए गए थे उनमें से तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके कारण गोविंद नगर को अभी सील किया गया है. वहां रह रहे लोगों को बुनियादी चीजें घरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके अलावा मालिनी मार्केट और जिला परिषद मार्केट जहां पर व्यापारी की दुकान थी उसे पूर्व में 3 दिन तक बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आगे 3 दिन और यानी 20 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.