ETV Bharat / state

महंत इंदिरेश अस्पताल ने जिला चिकित्सालय पौड़ी का PPP मोड में संचालन किया शुरू - जिला चिकित्सालय का पीपीपी मोड में विधिवत संचालन शुरू

पौड़ी जिला चिकित्सालय को महंत इंदिरेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड में विधिवत रूप से शुरू किया गया है. सीएचसी घंडियाल का संचालन 5 फरवरी से किया जाएगा.

pauri news
pauri news
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 8:52 PM IST

पौड़ीः जिला चिकित्सालय पौड़ी का पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) में इंदिरेश अस्पताल की ओर से विधिवत संचालन शुरू कर दिया गया है. जिला चिकित्सालय पौड़ी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य शुरू कर दिया है. जबकि सीएचसी घंडियाल का संचालन 5 फरवरी से किया जाएगा.

वहीं, चिकित्साधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने बताया कि जिला चिकित्सालय पौड़ी, पाबौ और घंडियाल को एक क्लस्टर के रूप में संचालित किया जाएगा. पाबौ और पौड़ी में विधिवत शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही घंडियाल में भी इसकी शुरुआत की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ जनता को पूर्व की तरह मिलता रहेगा और जनता को बेहतर उपचार देने का उनका प्रयास जारी रहेगा.

जिला चिकित्सालय पौड़ी का PPP मोड में संचालन किया शुरू.

उत्तराखंड सरकार और महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून के बीच जिला चिकित्सालय पौड़ी समेत दो अस्पतालों को पीपीपी मोड में चलाए जाने का अनुबंध हुआ है. इस अनुबंध के अनुसार पौड़ी और पाबौ में विधिवत संचालन शुरू हो गया है. वहीं आगामी 5 फरवरी से घंडियाल में भी इसका संचालन शुरू हो जाएगा. चिकित्साधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने कहा कि जिला चिकित्सालय पौड़ी, पाबौ और घंडियाल को बेहतर सुविधा देने का उनका पूरा प्रयास रहेगा.

ये भी पढ़ेंः राज्य को मिलीं 132 नई एंबुलेंस, कोरोनाकाल में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मी होंगे सम्मानित

वहीं, गोल्डन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड और निःशुल्क दवाइयां मरीजों को पूर्व की तरह दी जाएंगी. अतिरिक्त दवाइयां भी इंदिरेश अस्पताल की ओर से जनता को निःशुल्क मुहैया करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब पौड़ी अस्पताल में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रहेगी. साथ ही यहां पर लंबे समय से बंद पड़े आईसीयू सेंटर को संचालित करने के लिए उनके पास स्टॉफ पूरा है. पहले चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को रेफर कर दिया जाता था, लेकिन अब उनका सारा स्टॉफ पौड़ी में उपलब्ध है और किसी भी व्यक्ति को यहां से रेफर नहीं किया जाएगा. मरीजों को सभी तरह के उपचार जिला चिकित्सालय पौड़ी में ही उपलब्ध कराये जाएंगे.

पौड़ीः जिला चिकित्सालय पौड़ी का पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) में इंदिरेश अस्पताल की ओर से विधिवत संचालन शुरू कर दिया गया है. जिला चिकित्सालय पौड़ी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य शुरू कर दिया है. जबकि सीएचसी घंडियाल का संचालन 5 फरवरी से किया जाएगा.

वहीं, चिकित्साधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने बताया कि जिला चिकित्सालय पौड़ी, पाबौ और घंडियाल को एक क्लस्टर के रूप में संचालित किया जाएगा. पाबौ और पौड़ी में विधिवत शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही घंडियाल में भी इसकी शुरुआत की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ जनता को पूर्व की तरह मिलता रहेगा और जनता को बेहतर उपचार देने का उनका प्रयास जारी रहेगा.

जिला चिकित्सालय पौड़ी का PPP मोड में संचालन किया शुरू.

उत्तराखंड सरकार और महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून के बीच जिला चिकित्सालय पौड़ी समेत दो अस्पतालों को पीपीपी मोड में चलाए जाने का अनुबंध हुआ है. इस अनुबंध के अनुसार पौड़ी और पाबौ में विधिवत संचालन शुरू हो गया है. वहीं आगामी 5 फरवरी से घंडियाल में भी इसका संचालन शुरू हो जाएगा. चिकित्साधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी ने कहा कि जिला चिकित्सालय पौड़ी, पाबौ और घंडियाल को बेहतर सुविधा देने का उनका पूरा प्रयास रहेगा.

ये भी पढ़ेंः राज्य को मिलीं 132 नई एंबुलेंस, कोरोनाकाल में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मी होंगे सम्मानित

वहीं, गोल्डन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड और निःशुल्क दवाइयां मरीजों को पूर्व की तरह दी जाएंगी. अतिरिक्त दवाइयां भी इंदिरेश अस्पताल की ओर से जनता को निःशुल्क मुहैया करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब पौड़ी अस्पताल में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रहेगी. साथ ही यहां पर लंबे समय से बंद पड़े आईसीयू सेंटर को संचालित करने के लिए उनके पास स्टॉफ पूरा है. पहले चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को रेफर कर दिया जाता था, लेकिन अब उनका सारा स्टॉफ पौड़ी में उपलब्ध है और किसी भी व्यक्ति को यहां से रेफर नहीं किया जाएगा. मरीजों को सभी तरह के उपचार जिला चिकित्सालय पौड़ी में ही उपलब्ध कराये जाएंगे.

Last Updated : Feb 2, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.