श्रीनगर: चार धामों की रक्षक देवी मां धारी देवी मंदिर पर भी कोरेना वाइरस का साया मंडरा रहा है. नवरात्रि के अवसर पर मंदिर के कपाट पहली बार श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे. मंदिर के पुजारियों ने चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मां भगवती की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से की और मंदिर में हरियाली डाली.
गौर हो कि नवरात्रि में पहली बार धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं देखने को मिला. नवरात्रि के पहले दिन पूरे मंदिर परिसर में सन्नाटा छाया रहा. मंदिर परिसर के आसपास की दुकानें भी बंद रही. सुबह मंदिर में पुजारियों ने साफ-सफाई कर विधिवत रूप से मां धारी देवी की पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन: हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई, 425 चालान काटे और 80 वाहनों को किया सीज
लोगों का कहना है कि धारी देवी में ऐसा पहली बार हुआ है. जिससे श्रद्धालुओं में निराशा भी है. वहीं मंदिर के मुख्य पुजारियों और पंडितों का कहना है कि मंदिर के कपाट भक्तों की भलाई के लिए ही बंद किए गए हैं. जैसे ही कोरोना वायरस का संकट हटेगा, वैसे ही फिर मंदिर श्रद्धालुओं के आम दर्शन के लिए खुल जाएगा. वहीं पुजारियों ने विश्व शांति के लिए भी पूजा की.