पौड़ीः उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. इसी क्रम में गढ़वाल संसदीय सीट के लिए भी मतदान हुआ. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. लोग सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर हुए भी नजर आये. वहीं, कई बूथों पर लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया. पूरा मतदान शांति पूर्ण रहा. वहीं, गढ़वाल सीट पर 5 बजे तक 49.85 फीसदी मतदान हुआ.
Update:
- गढ़वाल सीट पर 5 बजे तक 49.85 फीसदी मतदान हुआ.
- यमकेश्वर 38 प्रतिशत, लैंसडाउन 38.44 प्रतिशत और कोटद्वार 52 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- दोपहर तीन बजे तक उत्तराखंड में 46.59% प्रतिशत मतदान हुआ.
- बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह चुनाव निशान वाला पटका पहनकर मतदान करने बूथ में घुसे, जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम को कारवाई के निर्देश.
- देवाल के नंदकेशरी बूथ में 171 वोट पड़ने के बाद ईवीएम मशीन 2 बजे से खराब.
- राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कोटद्वार के जीजीआईसी मतदान केंद्र में डाला वोट.
- 2:46 PM : पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की पत्नी उज्जवला तिवारी ने दौलिया ग्राम सभा के बूथ पर किया मतदान.
- रामनगर में दो लोगों के खिलाफ वोटिंग के दौरान सेल्फी लेने पर FIR दर्ज.
- 1ः00 PM: गढ़वाल लोकसभा सीट पर एक बजे तक 38.51 प्रतिशत मतदान.
- कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में किया मतदान.
- कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने किया मतदान.
- 11 बजे तक लैंसडौन विधानसभा 19 प्रतिशत मतदान.
- 11 बजे तक कोटद्वार विधानसभा में 26 प्रतिशत मतदान.
- 11:40 AM: रुद्रप्रयाग के स्युपुरी गांव की रघुनाथी देवी ने 100 साल की उम्र में किया मतदान.
- बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने डाला वोट
- रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और उनकी पत्नी श्रीमती ऊषा घिल्डियाल ने प्राथमिक विद्यालय खुरड़ में किया मतदान. मतदाताओं से की मतदान करने की अपील.
- 09:00 AM: गढ़वाल लोकसभा सीट पर 11.20 प्रतिशत मतदान.
- थराली विधानसभा के मतदान केंद्रों में अभी तक लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. मतदान केंद्र संख्या -70 कफोली में 322 मतदाता हैं. मतदान केंद्र संख्या-71 बमियाला में 259 मतदाता हैं और मतदान केंद्र संख्या-72 गंडीक 223 मतदाता हैं. वहीं, मतदान केंद्र संख्या-114 के चौण्डा में 696 मतदाता मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं.
- चमोली के सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ डुमुक में नही हुआ मतदान शुरू. डुमुक पोलिंग बूथ में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी. सडक कटिंग के लिए मशीन नही पहुंचने पर ग्रामीणों ने विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शुरू नहीं किया मतदान.
- 9:00AM: चमोली में 7 से 9 बजे तक 5.43% मतदान हुआ है.
- 9:00AM: चमोली में पारंपरिक भेषभूषा के साथ भोटिया जनजाति की बुजुर्ग महिलाओ ने किया मतदान.
- 8:50 AM: रुद्रप्रयाग के प्राथमिक विद्यालय घोलतीर में लगी ईवीएम मशीन हुई खराब, 10बजे से होगा मतदान, वोटर परेशान
- 8:00 AM: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल में अपना मतदान किया.
- 07.00 AM: कोटद्वार विधानसभा में मत का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही बूथों पर लाइनों में खड़े हैं.
बता दें गढ़वाल लोकसभा में चार जिलों की 14 विधानसभाएं आती हैं. जिसमें चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल जिले शामिल हैं. ये सीट शुरू से ही सैनिक बाहुल्य सीट मानी जाती है. 17वीं लोकसभा के चुनावों में गढ़वाल सीट पर इस बार कांग्रेस से भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष मनीष खंडूड़ी हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने प्रत्याशी के तौर पर तीरथ सिंह को उतारा है, जो कि भुवन चंद्र खंडूड़ी के शिष्य हैं. इनके अलावा 7 और प्रत्याशी चुनावी में मैदान उतरे हैं.
गढ़वाल सीट के बड़े चेहरे
- मनीष खंडूड़ी, कांग्रेस
- तीरथ सिंह रावत, बीजेपी
- शांति प्रसाद भट्ट, यूकेडी