ETV Bharat / state

कोटद्वार में रविवार से है सेना की भर्ती रैली, यहां देखें कोविड टेस्ट सेंटर की लिस्ट

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 11:05 AM IST

कोटद्वार में रविवार से सेना की भर्ती रैली है. भर्ती से पहले अभ्यर्थियों को कोविड-19 के तहत मेडिकल फिटनेस और नो रिस्क सर्टिफिकेट पेश करने होंगे. कोविड टेस्ट सेंटर की लिस्ट जारी कर दी गई है.

कोटद्वार
कोटद्वार में सेना की भर्ती रैली

कोटद्वार: सेना भर्ती अभ्यर्थियों के लिए कोविड टेस्ट सेंटर निर्धारित कर दिए गये हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा पौड़ी गढ़वाल के द्वारा कोविड-19 टेस्ट सेंटरों की सूची जारी की गई है. अन्य जिलों से आने वाले युवाओं को भी फिटनेस/ नो रिस्क सर्टिफिकेट दिया जायेगा. सभी सेंटरों में कोविड-19 टेस्ट प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक किया जाएगा.

दिनांक 20 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी तक कोटद्वार के गबर सिंह कैम्प में सेना भर्ती रैली हो रही है. इसमें शामिल होने वाले जनपद पौड़ी गढ़वाल के युवाओं के लिए कोविड-19 के तहत मेडिकल फिटनेस/ नो रिस्क सर्टिफिकेट दिए जाने के लिए जिले में हर विकासखंड के अंतर्गत सेंटर निर्धारित कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में भी होगा कुंभ का पहला स्नान, मेला प्रशासन ने दी अनुमति

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के पत्र के अनुसार सेंटर चयनित करने के बाद कहा गया है कि इन सेंटरों पर यदि कोई अभ्यार्थी अन्य जनपदों से आता है तो उसे भी फिटनेस/ नो रिस्क सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

कोविड टेस्ट सेंटर की लिस्ट

  • कोट ब्लॉक
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट
    सबदरखाल कोट
  • रिखणीखाल ब्लॉक
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल
  • जयहरीखाल ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल
  • कल्जीखाल ब्लॉक
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घण्डियाल
  • द्वारीखाल ब्लॉक
    स्वास्थ्य केंद्र चेलूसैण
    संयुक्त चिकित्सालय सतपुली
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी
  • पाबौ ब्लॉक
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ
  • खिर्सू ब्लॉक
    स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू
    संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर
  • परसुंडाखाल ब्लॉक
    डीटीसी पौड़ी
    जिला चिकित्सालय पौड़ी
  • दुगड्डा ब्लॉक
    सीएचसी कलालघाटी
    डीसीसीसी कौड़िया कैंप
    संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा
  • यमकेश्वर ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य यम्केश्वर
    स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मण झूला
  • नैनीडांडा ब्लॉक
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा
    स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट
  • बीरोंखाल ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल
  • थलीसैण ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकिसैंण
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण
    अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार
    राय0लो0 उफ़रैखाल
  • एकेश्वर ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल
  • पोखडा ब्लॉक
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पोखडा

कोटद्वार: सेना भर्ती अभ्यर्थियों के लिए कोविड टेस्ट सेंटर निर्धारित कर दिए गये हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा पौड़ी गढ़वाल के द्वारा कोविड-19 टेस्ट सेंटरों की सूची जारी की गई है. अन्य जिलों से आने वाले युवाओं को भी फिटनेस/ नो रिस्क सर्टिफिकेट दिया जायेगा. सभी सेंटरों में कोविड-19 टेस्ट प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक किया जाएगा.

दिनांक 20 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी तक कोटद्वार के गबर सिंह कैम्प में सेना भर्ती रैली हो रही है. इसमें शामिल होने वाले जनपद पौड़ी गढ़वाल के युवाओं के लिए कोविड-19 के तहत मेडिकल फिटनेस/ नो रिस्क सर्टिफिकेट दिए जाने के लिए जिले में हर विकासखंड के अंतर्गत सेंटर निर्धारित कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में भी होगा कुंभ का पहला स्नान, मेला प्रशासन ने दी अनुमति

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के पत्र के अनुसार सेंटर चयनित करने के बाद कहा गया है कि इन सेंटरों पर यदि कोई अभ्यार्थी अन्य जनपदों से आता है तो उसे भी फिटनेस/ नो रिस्क सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

कोविड टेस्ट सेंटर की लिस्ट

  • कोट ब्लॉक
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट
    सबदरखाल कोट
  • रिखणीखाल ब्लॉक
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल
  • जयहरीखाल ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल
  • कल्जीखाल ब्लॉक
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घण्डियाल
  • द्वारीखाल ब्लॉक
    स्वास्थ्य केंद्र चेलूसैण
    संयुक्त चिकित्सालय सतपुली
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी
  • पाबौ ब्लॉक
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ
  • खिर्सू ब्लॉक
    स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू
    संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर
  • परसुंडाखाल ब्लॉक
    डीटीसी पौड़ी
    जिला चिकित्सालय पौड़ी
  • दुगड्डा ब्लॉक
    सीएचसी कलालघाटी
    डीसीसीसी कौड़िया कैंप
    संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा
  • यमकेश्वर ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य यम्केश्वर
    स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मण झूला
  • नैनीडांडा ब्लॉक
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा
    स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट
  • बीरोंखाल ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल
  • थलीसैण ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकिसैंण
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण
    अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार
    राय0लो0 उफ़रैखाल
  • एकेश्वर ब्लॉक
    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल
  • पोखडा ब्लॉक
    सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पोखडा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.