पौड़ी: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के प्रत्येक ब्लॉक में आपातकालीन सेवा 108 की एम्बुलेंस तैनाती की गई है. वहीं इस समय लॉकडाउन की वजह से पौड़ी में किसी वाहनों का संचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस सेवा की बाध्यता को खत्म करने का निर्णय लिया है.
दरअसल कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो जाए, तो उसे अस्पताल तक ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने वर्तमान हालात को देखते हुए अपातकालीन सेवा 108 की बाध्यता समाप्त कर दी है. जिससे मरीजों को इलाज के लिए अब हायर सेंटर तक ले जाया जाएगा. उधर जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एम्बुलेंस की तैनात भी की गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने को तैयार पिथौरागढ़ प्रशासन, सभी गेस्ट हाउस को आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी
वहीं, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है, कि इस समय कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति के साथ है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की हालत ज्यादा नाजुक होती है, तो उसे बेहतर इलाज के लिए आपातकालीन सेवा 108 की सहायता से हायर सेंटर तक ले जाया जाएगा.