ETV Bharat / state

CCTV में कैद हुआ गुलदार, मकान की दूसरी मंजिल पर कुत्ते का किया शिकार

कीर्तिनगर के जुयालगढ़ में गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. गुलदार ने मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया है. गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं.

leopard-
CCTV में कैद हुआ गुलदार
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 5:10 PM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. हिंडोलाखाल के दुरोगी गांव में एक हफ्ते पहले ही गुलदार ने दो महिलाओं को अपना निवाला बनाया था. वहीं शुक्रवार रात को भी कीर्तिनगर के जुयालगढ़ में गुलदार मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया. घर में घूम रहे गुलदार का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. गुलदार ने घर में मौजूद कुत्ते को अपना शिकार बनाया.

मकान में रह रहे लोगों ने बताया कि जब गुलदार घर में घुसा तो कमरे के दरवाजे बंद थे. रात होने की वजह से सभी कमरों में सो रहे थे. इसीलिए गुलदार ने घर के बाहर बंधे हुए कुत्ते को निवाला बनाया. सीसीटीवी कैमरे में गुलदार मकान की दूसरी मंजिल पर चहलकदमी करता हुआ दिखा रहा है.

CCTV में कैद हुआ गुलदार.

पढ़ें- पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन को पत्र लिखकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. उन्होंने बताया कि गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. पहले तो सड़कों और जंगलों में गुलदार लोगों को अपना शिकार बना रहा था. अब गुलदार शिकार की तलाश में घरों में पहुंच रहा है. इससे ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीण बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.

श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. हिंडोलाखाल के दुरोगी गांव में एक हफ्ते पहले ही गुलदार ने दो महिलाओं को अपना निवाला बनाया था. वहीं शुक्रवार रात को भी कीर्तिनगर के जुयालगढ़ में गुलदार मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया. घर में घूम रहे गुलदार का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. गुलदार ने घर में मौजूद कुत्ते को अपना शिकार बनाया.

मकान में रह रहे लोगों ने बताया कि जब गुलदार घर में घुसा तो कमरे के दरवाजे बंद थे. रात होने की वजह से सभी कमरों में सो रहे थे. इसीलिए गुलदार ने घर के बाहर बंधे हुए कुत्ते को निवाला बनाया. सीसीटीवी कैमरे में गुलदार मकान की दूसरी मंजिल पर चहलकदमी करता हुआ दिखा रहा है.

CCTV में कैद हुआ गुलदार.

पढ़ें- पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन को पत्र लिखकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है. उन्होंने बताया कि गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए हैं. पहले तो सड़कों और जंगलों में गुलदार लोगों को अपना शिकार बना रहा था. अब गुलदार शिकार की तलाश में घरों में पहुंच रहा है. इससे ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीण बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 31, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.