श्रीनगर: पौड़ी के अनेथ गांव में बंदर को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अनेथ गांव में लोग लंबे समय से बंदरों के आंतक से लोग परेशान हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए वन विभाग ने गांव में बदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, लेकिन बीती देर रात पिंजरे में गुलदार फंस गया.
ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह लगी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. दरअसल, अनेथ गांव में लंबे समय से बंदरों और गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की थी. लोगों की मांग पर वन विभाग ने गांव के आसपास पिंजरे लगा दिए. लेकिन बीती रात बंदरों के लिए लगाए पिंजरे में गुलदार फंस गया. वहीं पौड़ी रेंज के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि गुलदार की उम्र डेढ़ साल है.
पढ़ें-उत्तराखंड में गुलदार के शावकों को देख दुलार करने लगे लोग, निहारते रहे तीनों शावक
गुलदार को मेडिकल जांच के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा. विदित हो कि इससे पूर्व 13 और 15 अप्रैल को बाघ ने रिखणीखाल तहसील एवं धुमाकोट तहसील में दो लोगों को निवाला बनाया था. इसके बाद यहां वन विभाग के साथ ही प्रशासन ने डेरा डाला हुआ है. वहीं बाघ प्रभावित क्षेत्रों में डीएम आशीष चौहान ने 18 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया था. जिसके बाद अवकाश 21 अप्रैल तक विस्तारित कर दिया गया है. अवकाश विस्तारित होने से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे जाएंगे.