ETV Bharat / state

बुजुर्ग की नाक में दर्द के साथ निकल रहा था खून, जांच में निकला जोंक - जांच में निकला जोंक

टिहरी जिले के हिंडोलाखाल के रहने वाले एक बुजुर्ग की नाक में 5 इंच का जोंक घुस (Leech entered in nose of elderly) गया. जब वह डॉक्टर को नाक को दिखाने पहुंचा तो डॉक्टर भी हैरान रह गया. जोंक बुजुर्ग की नाक में घुसकर काफी बड़ा और लम्बा हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 3:29 PM IST

बुजुर्ग की नाक में घुसा जोंक

श्रीनगर: जोंक का नाम सुनते ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं. यदि किसी इंसान की नाक में जोंक चला जाए तो उसकी क्या हालत हो जाएगी. कुछ ऐसी ही तस्वीर श्रीनगर गढ़वाल से सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग की नाक में 5 इंच का जोंक घुस (Leech entered in nose of elderly) गया. बुजुर्ग नाक से खून निकलने और दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था.

नाक में दर्द के साथ निकल रहा था खून: पिछले एक माह से नाक में दर्द और नाक से खून निकलने की समस्या से परेशान 56 साल का एक बुजुर्ग संयुक्त अस्पताल (Srinagar Combined Hospital) में अपनी जांच करवाने पहुंचा. जब अस्पताल में मौजूद ईएनटी एक्सपर्ट डॉक्टर ने मरीज की दूरबीन के जरिये जांच की तो वो भी हैरत में पड़ गए. जांच के दौरान पता चला कि मरीज की नाक में 5 इंच का जोंक मौजूद है. इसके कारण बुजुर्ग की नाक में दर्द और खून निकलने की शिकायत हो रही थी. लंबी जद्दोजहद के बाद दूरबीन के जरिये बुजुर्ग की नाक से 5 इंच की जोंक को सुरक्षित निकाल लिया गया. कुछ ही समय बाद मरीज को घर भेज दिया गया.
पढ़ें-लाइलाज बीमारियों के लिए कारगर है जोंक थेरेपी, गंजेपन और मुहासों को भी करता है दूर

जांच में पता चला नाक में घुसा है जोंक: घटना के अनुसार टिहरी हिंडोलाखाल ब्लॉक निवासी रामलाल को पिछले एक माह से नाक में दर्द और खून निकलने की शिकायत थी. इस संबंध में मरीज आस पास के सभी अस्पतालों में जांच करा कर परेशान हो चला था. लेकिन दवा खाने के बाद भी मरीज की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. बुजुर्ग मरीज दर्द से परेशान होकर संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचा. मरीज के डॉक्टर को दिखाने के बाद जांच में पता लगा कि उनकी नाक में जोंक है. ये जोंक पानी पीने के दौरान उनकी नाक में चला गया. जब मरीज की नाक में ये जोंक घुसा तो उसकी लंबाई कुछ सेंटीमीटर की रही होगी. मरीज की नाक का खून चूसने के दौरान उसकी लंबाई 5 सेंटीमीटर हो गयी.

नाक में ऐसे घुसा जोंक: संयुक्त अस्पताल के ईएनटी डॉक्टर (Srinagar ENT Doctor) दिग्पाल दत्त द्वारा बताया गया कि पहाड़ी प्रदेश होने के कारण गांव में रहने वाले लोग प्राकृतिक स्रोत का पानी पीते हैं. रामलाल द्वारा भी कभी ऐसा किया गया होगा, जिससे जोंक उनकी नाक में घुस गया. उन्होंने बताया कि अगर समय से इसे ना निकाला जाता तो सांस की नली में जोंक बड़ा होता. इससे मरीज के साथ अनहोनी भी हो सकती थी.

बुजुर्ग की नाक में घुसा जोंक

श्रीनगर: जोंक का नाम सुनते ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं. यदि किसी इंसान की नाक में जोंक चला जाए तो उसकी क्या हालत हो जाएगी. कुछ ऐसी ही तस्वीर श्रीनगर गढ़वाल से सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग की नाक में 5 इंच का जोंक घुस (Leech entered in nose of elderly) गया. बुजुर्ग नाक से खून निकलने और दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था.

नाक में दर्द के साथ निकल रहा था खून: पिछले एक माह से नाक में दर्द और नाक से खून निकलने की समस्या से परेशान 56 साल का एक बुजुर्ग संयुक्त अस्पताल (Srinagar Combined Hospital) में अपनी जांच करवाने पहुंचा. जब अस्पताल में मौजूद ईएनटी एक्सपर्ट डॉक्टर ने मरीज की दूरबीन के जरिये जांच की तो वो भी हैरत में पड़ गए. जांच के दौरान पता चला कि मरीज की नाक में 5 इंच का जोंक मौजूद है. इसके कारण बुजुर्ग की नाक में दर्द और खून निकलने की शिकायत हो रही थी. लंबी जद्दोजहद के बाद दूरबीन के जरिये बुजुर्ग की नाक से 5 इंच की जोंक को सुरक्षित निकाल लिया गया. कुछ ही समय बाद मरीज को घर भेज दिया गया.
पढ़ें-लाइलाज बीमारियों के लिए कारगर है जोंक थेरेपी, गंजेपन और मुहासों को भी करता है दूर

जांच में पता चला नाक में घुसा है जोंक: घटना के अनुसार टिहरी हिंडोलाखाल ब्लॉक निवासी रामलाल को पिछले एक माह से नाक में दर्द और खून निकलने की शिकायत थी. इस संबंध में मरीज आस पास के सभी अस्पतालों में जांच करा कर परेशान हो चला था. लेकिन दवा खाने के बाद भी मरीज की हालत में सुधार नहीं हो रहा था. बुजुर्ग मरीज दर्द से परेशान होकर संयुक्त अस्पताल श्रीनगर पहुंचा. मरीज के डॉक्टर को दिखाने के बाद जांच में पता लगा कि उनकी नाक में जोंक है. ये जोंक पानी पीने के दौरान उनकी नाक में चला गया. जब मरीज की नाक में ये जोंक घुसा तो उसकी लंबाई कुछ सेंटीमीटर की रही होगी. मरीज की नाक का खून चूसने के दौरान उसकी लंबाई 5 सेंटीमीटर हो गयी.

नाक में ऐसे घुसा जोंक: संयुक्त अस्पताल के ईएनटी डॉक्टर (Srinagar ENT Doctor) दिग्पाल दत्त द्वारा बताया गया कि पहाड़ी प्रदेश होने के कारण गांव में रहने वाले लोग प्राकृतिक स्रोत का पानी पीते हैं. रामलाल द्वारा भी कभी ऐसा किया गया होगा, जिससे जोंक उनकी नाक में घुस गया. उन्होंने बताया कि अगर समय से इसे ना निकाला जाता तो सांस की नली में जोंक बड़ा होता. इससे मरीज के साथ अनहोनी भी हो सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.