कोटद्वार: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कौड़िया में तेज रफ्तार ट्रक ने राह चलते व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति की पत्नी उत्तराखंड पुलिस में तैनात है.
कोरोना महामारी से लड़ाई में फ्रंट फुट पर तैनात महिला कांस्टेबल विद्या के पति का राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल का पति उसे लेने कौड़िया के पास से कोतवाली कोटद्वार की ओर आ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. विद्या कोटद्वार कोतवाली में महिला कांस्टेबल पद पर तैनात हैं. डॉक्टर ने महिला कांस्टेबल के पति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़े: रिटायर होने के बाद भी कर रहे देश सेवा, पूर्व सैनिकों ने पीएम और सीएम फंड में दिया योगदान
राजकीय बेस चिकित्सालय के डॉक्टर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. हालांकि घायल व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है.