ETV Bharat / state

25 अप्रैल को होगा देव डोलियों का कुंभ महापर्व स्नान - देवभूमि के सभी देवी-देवताओं की डोलियों का भव्य दिव्य शोभायात्रा हरिद्वार

25 अप्रैल 2021 को कुंभ महापर्व पर देवभूमि के सभी देवी-देवताओं की डोलियां, नेजा-निशाण व प्रतीक पावन देवत्व स्थान हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेंगे.

kumbh-mahaparva-bath-of-dev-dolis
kumbh-mahaparva-bath-of-dev-dolis
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 8:52 PM IST

कोटद्वारः देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय समिति के द्वारा 25 अप्रैल को कुंभ महापर्व पर देवभूमि के सभी देवी-देवताओं की डोलियां, नेजा-निशाण व प्रतीक पावन देवत्व स्थान हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेंगे. देवी-देवताओं की डोली का कार्यक्रम श्री सेम नागराजा श्री कृष्ण जी के आह्वान पर तथा श्री बदरीनाथ जी के पावन ध्वज के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. समिति ने सहयोग और सहभागिता से देवत्तमय पावन आयोजन में सम्मिलित होने के लिए निवेदन किया है. यह कार्यक्रम देवभूमि की संस्कृति और विरासत को बचाने के लिए किया जा रहा है.

25 अप्रैल को होगा देव डोलियों का कुंभ महापर्व स्नान.

गौरतलब है कि देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय समिति के द्वारा 2021 के हरिद्वार कुंभ महापर्व पर 25 अप्रैल को देवभूमि के सभी देवी-देवताओं की डोलियां व नेजा-निशाण व प्रतीक पावन स्थान हर की पैड़ी में भव्य शोभायात्रा के साथ स्नान कराया जाएगा.

वहीं, समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत गांववासी ने बताया कि 24 अप्रैल 2021 को 2:00 बजे दोपहर तक सभी देवी-देवता आदि त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पहुंच जाएंगे. पूजा-अर्चना सम्मान के बाद भव्य दिव्य शोभायात्रा हरिद्वार में रात्रि विश्राम करेगी. 25 अप्रैल 2021 सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग में भव्य शोभायात्रा के साथ हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में 8:00 बजे तक पावन स्नान के बाद सम्मान और आशीष सुफल नियत स्थान पर प्रातः 8:30 बजे तक पहुंचेंगी. आस्था विश्वास भक्ति के साथ अनुशासन और गरिमा के साथ प्रसाद प्राप्त करके लगभग 12:00 बजे दोपहर में स्वस्थान प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ेंः अखाड़ा परिषद और बैरागियों में फिर ठनी, इस बार अस्तित्व पर उठाए सवाल

मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि देवभूमि के विभिन्न स्थानों की देवी-देवताओं की नेजा-निशाण व प्रतीक पावन देवत्त स्नान ब्रह्मकुंड हरिद्वार की हर की पौड़ी में 25 अप्रैल को निर्धारित किया गया है. 24 अप्रैल को सभी देवी देवताओं की डोली निजा-निशाण त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में सम्मिलित होंगी. वहां से भव्य शोभायात्रा के साथ हरिद्वार जाएंगी और 25 अप्रैल को प्रातः काल पावन स्नान देवत्व होगा. इसके लिए हम सभी देवभूमि में घूम रहे हैं और सभी श्रद्धालुओं और सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण दे रहे हैं.

कोटद्वारः देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय समिति के द्वारा 25 अप्रैल को कुंभ महापर्व पर देवभूमि के सभी देवी-देवताओं की डोलियां, नेजा-निशाण व प्रतीक पावन देवत्व स्थान हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेंगे. देवी-देवताओं की डोली का कार्यक्रम श्री सेम नागराजा श्री कृष्ण जी के आह्वान पर तथा श्री बदरीनाथ जी के पावन ध्वज के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. समिति ने सहयोग और सहभागिता से देवत्तमय पावन आयोजन में सम्मिलित होने के लिए निवेदन किया है. यह कार्यक्रम देवभूमि की संस्कृति और विरासत को बचाने के लिए किया जा रहा है.

25 अप्रैल को होगा देव डोलियों का कुंभ महापर्व स्नान.

गौरतलब है कि देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय समिति के द्वारा 2021 के हरिद्वार कुंभ महापर्व पर 25 अप्रैल को देवभूमि के सभी देवी-देवताओं की डोलियां व नेजा-निशाण व प्रतीक पावन स्थान हर की पैड़ी में भव्य शोभायात्रा के साथ स्नान कराया जाएगा.

वहीं, समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत गांववासी ने बताया कि 24 अप्रैल 2021 को 2:00 बजे दोपहर तक सभी देवी-देवता आदि त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पहुंच जाएंगे. पूजा-अर्चना सम्मान के बाद भव्य दिव्य शोभायात्रा हरिद्वार में रात्रि विश्राम करेगी. 25 अप्रैल 2021 सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग में भव्य शोभायात्रा के साथ हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में 8:00 बजे तक पावन स्नान के बाद सम्मान और आशीष सुफल नियत स्थान पर प्रातः 8:30 बजे तक पहुंचेंगी. आस्था विश्वास भक्ति के साथ अनुशासन और गरिमा के साथ प्रसाद प्राप्त करके लगभग 12:00 बजे दोपहर में स्वस्थान प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ेंः अखाड़ा परिषद और बैरागियों में फिर ठनी, इस बार अस्तित्व पर उठाए सवाल

मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि देवभूमि के विभिन्न स्थानों की देवी-देवताओं की नेजा-निशाण व प्रतीक पावन देवत्त स्नान ब्रह्मकुंड हरिद्वार की हर की पौड़ी में 25 अप्रैल को निर्धारित किया गया है. 24 अप्रैल को सभी देवी देवताओं की डोली निजा-निशाण त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में सम्मिलित होंगी. वहां से भव्य शोभायात्रा के साथ हरिद्वार जाएंगी और 25 अप्रैल को प्रातः काल पावन स्नान देवत्व होगा. इसके लिए हम सभी देवभूमि में घूम रहे हैं और सभी श्रद्धालुओं और सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 22, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.