ETV Bharat / state

कोटद्वारः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 186 गाड़ियां सीज, 300 से अधिक का चालान

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

कोरोना महामारी को लोकर लॉकडाउन का पूरे देश में सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने पर 186 वाहन सीज कर 300 से अधिक वाहनों के चालान किए हैं. पुलिस अभी तक 131 से अधिक लोगों के खिलाफ लॉकडॉउन उल्लंघन करने पर कुल 21 मुकदमे दर्ज किए हैं.

kotdwar
कोटद्वार पुलिस ने सीमा की सील

कोटद्वार: लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अब कोटद्वार पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. लॉकडाउन में निकले वालों लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. वहीं कोट्वार पुलिस लॉकडाउन तोड़ने पर अभी तक 186 वाहन सीज कर 300 से अधिक वाहनों का चालान कर चुकी है.

लॉकडाउन नियम का पालन नहीं करने वाले 131 से अधिक लोगों के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज किये हैं. कोटद्वार में लॉकडाउन तोड़ने व पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अभियान लगातार जारी है. वहीं यूपी से लगने वाली सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

कोटद्वार पुलिस हुई सख्त.

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए देशभर में सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं उत्तराखंड में यूपी सीमा से लगने वाले सभी सीमा की सील कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

वहीं लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस, बिना अनुमति के घूमने वाले व्यक्ति, अनावश्यक दुकान प्रतिष्ठान खोलने और सोशल मीडिया पर झूठे पोस्ट डालने वाले लगभग 131 लोगों के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण 186 वाहनों को सीज कर 300 से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलान काटे गए हैं.

ये भी पढ़े: लॉकडाउन: वन क्षेत्र में घूमने वालों की अब खैर नहीं, वन विभाग ने दी चेतावनी

वहीं सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि बॉर्डर कंप्लीट सीज करने के लिए सभी कोतवाली प्रभारियों को बता दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति जनपद में प्रवेश नहीं करेगा. खासतौर पर यूपी से लगी हुई सीमाओं पर फोर्स बढ़ा दिया गया है. आज से लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ायी गयी है.

कोटद्वार: लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अब कोटद्वार पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. लॉकडाउन में निकले वालों लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. वहीं कोट्वार पुलिस लॉकडाउन तोड़ने पर अभी तक 186 वाहन सीज कर 300 से अधिक वाहनों का चालान कर चुकी है.

लॉकडाउन नियम का पालन नहीं करने वाले 131 से अधिक लोगों के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज किये हैं. कोटद्वार में लॉकडाउन तोड़ने व पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अभियान लगातार जारी है. वहीं यूपी से लगने वाली सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

कोटद्वार पुलिस हुई सख्त.

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए देशभर में सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं उत्तराखंड में यूपी सीमा से लगने वाले सभी सीमा की सील कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

वहीं लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस, बिना अनुमति के घूमने वाले व्यक्ति, अनावश्यक दुकान प्रतिष्ठान खोलने और सोशल मीडिया पर झूठे पोस्ट डालने वाले लगभग 131 लोगों के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण 186 वाहनों को सीज कर 300 से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलान काटे गए हैं.

ये भी पढ़े: लॉकडाउन: वन क्षेत्र में घूमने वालों की अब खैर नहीं, वन विभाग ने दी चेतावनी

वहीं सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि बॉर्डर कंप्लीट सीज करने के लिए सभी कोतवाली प्रभारियों को बता दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति जनपद में प्रवेश नहीं करेगा. खासतौर पर यूपी से लगी हुई सीमाओं पर फोर्स बढ़ा दिया गया है. आज से लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ायी गयी है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.