कोटद्वार: प्रसिद्ध श्रीसिद्धबली मंदिर (Kotdwar Shrisiddhabali Temple) में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है. लोग दूर-दूर से अनुष्ठान और दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं सिद्धबली मंदिर का प्रांगण बाबा के जयघोष से गुंजयमान हो रहा है. वहीं मंदिर को रंग- बिरंगी लाइट से सजाया गया है.
गौर हो कि कोटद्वार का प्रसिद्ध श्रीसिद्धबली बाबा महोत्सव (Kotdwar Srisiddhabali Festival) शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभिषेक में शामिल होकर श्रीसिद्धबली बाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. अनुष्ठान के पहले दिन देर शाम को बाबा के धाम से मनमोहक झांकियां पूरे शहर में निकाली गई.
भगवान जगन्नाथ की झांकी, भोले बाबा का अघोरी नृत्य, कृष्ण की रासलीला पर आधारित झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही. इसके अलावा बैंड बाजे की धुन पर गढ़वाल की संस्कृति व सभ्यता की झांकियां भी निकाली गई. शोभायात्रा गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की.