कोटद्वार: उत्तराखंड वन विभाग ने इस वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले 145 अधिकारियों, कार्मिकों, व्यक्ति विशेष, वन सरपंच, वन पंचायत, महिला समूहों की सूची तैयार की. इनमें लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज व लालढांग रेंज के रेंज अधिकारी को 74 वें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया. उत्तराखंड वन मुख्यालय ने उत्तराखंड के विभिन्न वन प्रभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 क्षेत्राधिकारियों को सम्मानित किया. वन प्रभाग पिथौरागढ़ से वन क्षेत्राधिकारी बेरीनाग रेंज कुमारी चंदा मेहरा, रामनगर वन प्रभाग से वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम, लैंसडाउन वन प्रभाग से वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी को मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड ने गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया.
लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित होने पर लैंसडाउन वन प्रभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों में भी खुशी की लहर है. लैंसडाउन वन प्रभाग के इतिहास में पहली बार वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जा रहा है. लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया कि कोटद्वार रेंज अधिकारी अजय ध्यानी पर लालढांग रेंज का अतिरिक्त पदभार भी है. लैंसडाउन वन प्रभाग की दोनों रेंज अतिसंवेदनशील रेंजों में से हैं. इन रेंज की सीमाएं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी हैं.
ये भी पढ़ें: Cultural Program at Kanvashram: कण्वाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ
मार्च 2022 से रेंज अधिकारी ने अब तक कोटद्वार रेंज में अवैध खनन में लिप्त 76 टैक्टर ट्रॉली सीज की हैं. इनसे अब तक 2.28 लाख रुपए का राजस्व विभाग को मिला है. कोटद्वार रेंज में अवैध सागौन के पातन में दो लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं वन जीव आखेट में एक व्यक्ति से मांस बरामद किया गया. मांस जांच के लिए WWI देहरादून को भेजा गया है. लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत महोत्सव पर भी वन्य जीवों के लिए विशेष कार्य करने पर वन क्षेत्राधिकारी को सम्मानित किया गया है.