ETV Bharat / state

कोतवाली में ही उड़ी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगातार पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन कोटद्वार में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है.

Kotdwar
लॉकडाउन में भीड़ के आगे बेबस पुलिस
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:26 PM IST

कोटद्वार: कोरोना वायरस महामारी को लेकर कोटद्वार में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. जिस तरह से कोटद्वार में लॉकडाउन का पूरी तरह उल्लंघन कोतवाली और उसके आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है. उससे यही लगता है कि कहीं ना कहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी को कोटद्वार में न्योता देने का काम किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कार्रवाई की बजाय सफाई देने में तुला हुआ है.

लॉकडाउन में भीड़ के आगे बेबस पुलिस

कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगातार पूरे देश में लॉकडाउन हुआ है, लेकिन कोटद्वार में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. कोटद्वार कोतवाली में सब्जी वालों के सत्यापन के लिए कोतवाली से लेकर नगर निगम और सीओ ऑफिस के बाहर तक भीड़ जुटी हुई है. इससे यही लगता है कि कोटद्वार में लॉकडाउन की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: गोर्खाली समाज का छलका दर्द, कहा- क्या हमें नहीं है जीने का हक?

वहीं, पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने सफाई देते हुए कहा कि सत्यापन के लिए और आई कार्ड बनाने के लिए कोतवाल साहब ने कोतवाली में लोगों को बुलाया है. मैंने कोतवाल साहब को बताया कि भीड़ कम करें. यहां पर और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाए. जिससे की भीड़ ना हो सके. यहां लोग सभी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खड़े हैं, लेकिन फिर भी कोतवाल साहब से कहा कि एक बार में सिर्फ 10 से 12 लोगों को ही बुलाओ.

कोटद्वार: कोरोना वायरस महामारी को लेकर कोटद्वार में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. जिस तरह से कोटद्वार में लॉकडाउन का पूरी तरह उल्लंघन कोतवाली और उसके आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है. उससे यही लगता है कि कहीं ना कहीं कोरोना वायरस जैसी महामारी को कोटद्वार में न्योता देने का काम किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन कार्रवाई की बजाय सफाई देने में तुला हुआ है.

लॉकडाउन में भीड़ के आगे बेबस पुलिस

कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगातार पूरे देश में लॉकडाउन हुआ है, लेकिन कोटद्वार में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. कोटद्वार कोतवाली में सब्जी वालों के सत्यापन के लिए कोतवाली से लेकर नगर निगम और सीओ ऑफिस के बाहर तक भीड़ जुटी हुई है. इससे यही लगता है कि कोटद्वार में लॉकडाउन की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: गोर्खाली समाज का छलका दर्द, कहा- क्या हमें नहीं है जीने का हक?

वहीं, पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने सफाई देते हुए कहा कि सत्यापन के लिए और आई कार्ड बनाने के लिए कोतवाल साहब ने कोतवाली में लोगों को बुलाया है. मैंने कोतवाल साहब को बताया कि भीड़ कम करें. यहां पर और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाए. जिससे की भीड़ ना हो सके. यहां लोग सभी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खड़े हैं, लेकिन फिर भी कोतवाल साहब से कहा कि एक बार में सिर्फ 10 से 12 लोगों को ही बुलाओ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.