पौड़ी: जिला प्रशासन की पहल पर अप्रैल महीने में कोटद्वार में एक मेगा इवेंट आयोजित किये जाने की रणनीति बनाई जा रही है. जिस पर उद्योग विभाग और जिला प्रशासन द्वारा भारी भरकम खर्च किये जाने पर मंथन किया जा रहा है. इस इवेंट को कोटद्वार एक्स-पो नाम दिया गया है.
कोटद्वार क्षेत्र के लिए अप्रैल माह काफी खास होने वाला है. जिला प्रशासन की मानें तो इस मेगा ईवेंट में करीब एक से डेढ़ करोड़ रूपये का इनवेस्टमेंट की तैयारी है. इस इवेंट का उद्देश्य क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु व मध्यम औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. डीएम डा. आशीष चौहान ने आयोजन को लेकर उद्योग विभाग, सिडकुल और सभी बैंकर्स के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं. डीएम डा. चौहान ने बताया कोटद्वार एक्स-पो आगामी अप्रैल माह में आयोजित किया जाना है. इवेंट को फिलहाल एक सप्ताह तक आयोजित किये जाने की रणनीति बनाई जा रही है. जिसमें विभिन्न प्रान्तों से उद्यमियों को आमत्रित किया जाएगा.
पढ़ें- Chardham Yatra 2023: जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे पर गूगल मैप से मिलेगी रूट की जानकारी, ऐसे निकाले जाएंगे वाहन
ये होंगे मुख्य आकर्षण: पैरा मोटर, पैरा ग्लाइडर, हॉटएअर बलून, पैरासेलिंग, रिमोट कंट्रोल जैट, टरबाइन प्लेन, रिमोट कंट्रोल हैलीकॉप्टर मॉडल, रिमोट कंट्रोल ड्रोन व मल्टीरोटर, रिमोट कंट्रोल मोटर मोडल एक से लेकर 10 किग्रा, रिमोट कंट्रोल मोटर मोडल 2 लेकर 150 किग्रा, वायर कंट्रोल, काम्बेट कंट्रोल लाइन मॉडल, रिमोट कंट्रोल बोट एवं रिमोट कंट्रोल कार व ट्रक आदि इवेंट के मुख्य आकर्षण होंगे.
पढ़ें- Kedarnath Yatra 2023: केदारपुरी में हर शाम हो रही बर्फबारी, यात्रा तैयारियों में मौसम बन रहा रोड़ा
लघु उद्यमियों के कार्यों को डीएम ने सराहा: जनपद में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग) के द्वारा बनाये गये उत्पादों की सराहना जिलाधिकारी ने क. जनपद में हथकरघा, हस्तशिल्प तथा लघु उद्यम पुरस्कारों के तहत सीली मल्ली बीरोंखाल के हर्षपाल सिंह की अम्बेफाइटो एक्सट्रेक्ट प्रा.लि. एवं सिगड्डी कोटद्वार के आशीष कुमार की सरमॉंट एग्रो फूड्स प्रालि को चयनित किया गया है. कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डा. आशीष चौहान ने जनपद में एमएसएमई के द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहनीय बताया. बैठक में डीएम ने सिडकुल प्रबंधक को ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में एटीएम स्थापित हेतु एसबीआई बैंक को जमीन उपलब्ध कराने को कहा. सिडकुल मैन्युफक्चरिंग एशोसिएशन ग्रोथ सेंटर सिगड्डी कोटद्वार द्वारा ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में सार्वजनिक शौचालय व कैंटीन स्थापित करने की मांग की गई.