कोटद्वार: टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस के बाद उत्तराखंड को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से एक और रेल की सौगत मिलने जा रही है. 3 मार्च 2021 से कोटद्वार-दिल्ली के बीच नई सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस चलने जा रही है. शनिवार को इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है.
पढ़ें- नरेंद्र गिरि ने स्वामी प्रज्ञानानंद को मानहानि का मुकदमा करने की दी चेतावनी
टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन कोटद्वार से दोपहर बाद 15.45 बजे पर चलेगी और रात को 10:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से ये ट्रेन सुबह 7 बजे चलेगी, जो दोपहर को 13.40 कोटद्वार पहुंचेगी और 15.45 दिल्ली के लिए रवाना होगी.
बता दें कि 27 फरवरी से टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन भी शुरू हो गया है. पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का उद्गाघटन शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर किया था.