कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में एसडीएम के हस्तांतरण के लिए वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है. एक सूत्री मांग को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी है. जिसके तहत एक सप्ताह से एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट का कार्य बहिष्कार किया गया है.
बार एसोसिएशन कोटद्वार के अधिवक्ता तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कोटद्वार के उप जिलाधिकारी के तबादले की मांग कर रहे हैं. बार एसोसिएशन ने बीते 14 अगस्त को कोटद्वार के एसडीएम योगेश मेहरा पर एक अधिवक्ता के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए पौड़ी जिलाधिकारी से एसडीएम के तबादले की मांग की थी.
पढ़ें: सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू
बार एसोसिएशन कोटद्वार के अध्यक्ष किशन सिंह पंवार ने कहा कि बीते 7 जुलाई को एसडीएम योगेश मेहरा ने अपने कार्यालय में अधिवक्ता दीपेंद्र सिंह रावत (पूर्व सचिव) के साथ अभद्रता की थी. जिसके बाद बार एसोसिएशन की तरफ से डीएम पौड़ी को लिखित पत्र भेजकर इसकी शिकायत की गई. लेकिन, किसी तरह की कार्रवाई न होने के चलते कार्य बहिष्कार किया गया है.
कोटद्वार बार एसोसिएशन अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि मांग ने मानने तक एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट का कार्य बहिष्कार जाएगा. इसके बावजूद अगर कोई कार्रवाई न हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. इस पूरे मामले पर शुक्रवार को पौड़ी अपर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के चलते उप जिलाधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच चर्चा हो सकती है.