ETV Bharat / state

कोटद्वार: 20 दिसंबर से गब्बर सिंह कैंप में सेना भर्ती रैली शुरू, तैयारियों में जुटा प्रशासन - सेना भर्ती रैली न्यूज

20 दिसंबर से दो जनवरी के बीच कोटद्वार में कौड़िया के गब्बर सिंह कैंप मैदान में सेना की भर्ती होने जा रही है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन में अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी है.

सेना भर्ती रैली
सेना भर्ती रैली
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 9:09 PM IST

कोटद्वार: भारतीय सेना में जाने का सपना देख रहे उत्तराखंड के नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. 20 दिसंबर से दो जनवरी के बीच कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप मैदान में सेना की भर्ती होने जा रही है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन में अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी है.

भर्ती रैली में आये युवाओं को कोटद्वार में कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने सेना के अधिकारियों के साथ 9 दिसंबर को तहसील सभागार में एक बैठक आयोजित की है. भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

पढ़ें- कल किसानों का भारत बंद, विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन, नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें

उप जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि सेना भर्ती रैली में प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा. सेना भर्ती रैली कोटद्वार में प्रस्तावित है. सेना के रिक्रूटिंग अधिकारी की ओर से इस संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ है. भर्ती रैली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हजारों युवाओं के कोटद्वार पहुंचने की संभावना है. युवाओं को रैली के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. काशीरामपुर तल्ला में नदी के किनारे स्थित मैदान का समतलीकरण करने व झाड़ियों को काटने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया. साथ ही यहां अस्थाई शौचालय बनाने को कहा गया है.

भर्ती रैली को संपन्न कराने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसी सप्ताह में सेना के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित होगी, जिसमें भर्ती रैली से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

कोटद्वार: भारतीय सेना में जाने का सपना देख रहे उत्तराखंड के नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. 20 दिसंबर से दो जनवरी के बीच कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप मैदान में सेना की भर्ती होने जा रही है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन में अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी है.

भर्ती रैली में आये युवाओं को कोटद्वार में कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने सेना के अधिकारियों के साथ 9 दिसंबर को तहसील सभागार में एक बैठक आयोजित की है. भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

पढ़ें- कल किसानों का भारत बंद, विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन, नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें

उप जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि सेना भर्ती रैली में प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा. सेना भर्ती रैली कोटद्वार में प्रस्तावित है. सेना के रिक्रूटिंग अधिकारी की ओर से इस संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ है. भर्ती रैली को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हजारों युवाओं के कोटद्वार पहुंचने की संभावना है. युवाओं को रैली के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. काशीरामपुर तल्ला में नदी के किनारे स्थित मैदान का समतलीकरण करने व झाड़ियों को काटने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया. साथ ही यहां अस्थाई शौचालय बनाने को कहा गया है.

भर्ती रैली को संपन्न कराने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसी सप्ताह में सेना के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित होगी, जिसमें भर्ती रैली से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.