ETV Bharat / state

भारतीय डाक विभाग आयोजित करेगा पत्र लेखन प्रतियोगिता, ऐसे ले सकते हैं हिस्सा - Indian Post office

Indian Postal Department भारतीय डाक विभाग 'ढाई आखर पत्र लेखन' प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. ये प्रतियोगित पूरे देश में 1 अगस्त से लेकर 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इसमें सबी वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 10:47 AM IST

पौड़ी: भारतीय डाक विभाग की ओर से नए भारत के लिए डिजिटल भारत थीम पर 'ढाई आखर पत्र लेखन' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. डाक विभाग स्कूल-कॉलेजों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए जागरूक भी कर रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा. ये प्रतियोगिता 1 अगस्त से लेकर 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.

पौड़ी मंडल के डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि डाक विभाग अब लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए “ढाई आखर पत्र लेखन” प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता को पूरे देश में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी. वहीं, दूसरा स्थान पाने वाले को 25 हजार और तीसरा स्थान पाने वाले को 10 हजार की धनराशि पुरस्कार के रुप में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 165 साल बाद डाक विभाग के अस्तित्व को चुनौती, डिजिटाइजेशन से संघर्ष

डाक विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं. प्रतियोगिता में दो वर्ग निर्धारित किए गए हैं. पहला वर्ग 18 साल तक का होगा, जबकि दूसरा वर्ग 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी को ए-4 साइज पेपर में 1 हजार शब्द व अंतरर्देशीय पत्र में 5 सौ शब्दों में पत्र लिखना होगा. इसमें सभी भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है. हस्तलिखित पत्र को प्रतिभागी अपनी स्थानीय प्रधान डाकघर या ब्रांच पोस्टमास्टर कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 15 अक्टूबर तक चलेगा डाक सप्ताह, घर-घर योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगा विभाग

पौड़ी: भारतीय डाक विभाग की ओर से नए भारत के लिए डिजिटल भारत थीम पर 'ढाई आखर पत्र लेखन' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. डाक विभाग स्कूल-कॉलेजों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवाओं को प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए जागरूक भी कर रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा. ये प्रतियोगिता 1 अगस्त से लेकर 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.

पौड़ी मंडल के डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि डाक विभाग अब लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए “ढाई आखर पत्र लेखन” प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता को पूरे देश में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी. वहीं, दूसरा स्थान पाने वाले को 25 हजार और तीसरा स्थान पाने वाले को 10 हजार की धनराशि पुरस्कार के रुप में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 165 साल बाद डाक विभाग के अस्तित्व को चुनौती, डिजिटाइजेशन से संघर्ष

डाक विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं. प्रतियोगिता में दो वर्ग निर्धारित किए गए हैं. पहला वर्ग 18 साल तक का होगा, जबकि दूसरा वर्ग 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी को ए-4 साइज पेपर में 1 हजार शब्द व अंतरर्देशीय पत्र में 5 सौ शब्दों में पत्र लिखना होगा. इसमें सभी भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है. हस्तलिखित पत्र को प्रतिभागी अपनी स्थानीय प्रधान डाकघर या ब्रांच पोस्टमास्टर कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 15 अक्टूबर तक चलेगा डाक सप्ताह, घर-घर योजनाओं की जानकारी पहुंचाएगा विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.