पौड़ी: आंगनबाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर बीते दो माह से कलक्ट्रेट परिसर के समीप आंदोलनरत हैं. वहीं अब सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर्स की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वो हड़ताल पर रहेंगी. अब सवाल परिवार के जीवन-यापन का हो गया है. अब वो अपने बच्चों के साथ मिलकर आंदोलन जारी रखेंगी.
आंगनबाड़ी वर्कर रीता थपलियाल ने कहा कि वो पिछले दो महीने से आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों को अनसुना कर रही है. वहीं अब उन्हें नौकरी से बाहर निकालने की बात कही जा रही है. अभी तक केवल आंगनबाड़ी वर्कर्स ही धरने पर थीं. सरकार के रवैये को देखते हुए अब वो अपने बच्चों के साथ आंदोलन पर रहेंगी.
ये भी पढ़ें: छात्रा ने प्रिंसिपल और वार्डन पर लगाया उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, पुलिस को दी तहरीर
ब्लॉक अध्यक्ष रानू धनोशी ने कहा कि सरकार की ओर से उनकी बहनों पर दबाव डालकर आंदोलन समाप्त करने की बात कही जा रही है. लेकिन सारी बहनें मिलकर आंदोलन जारी रखेंगी.