कोटद्वार: नगर निगम के जसोधरपुर वार्ड नंबर-40 में एक प्लाट पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है. विद्युत विभाग ने भी इस प्लाटिंग में हो रहे भवन निर्माण के लिए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बावजूद जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
दिसंबर 2019 में जिला प्राधिकरण के सह सचिव ने इस प्लॉटिंग पर रोक लगा दी थी, जांच में मालूम चला कि बिना अनुमति की प्लॉटिंग की जा रही थी. रोक लगने के बाद जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से 11 महीने के समय में इस प्लाटिंग में एक भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया. जब जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना है कि भवन निर्माण बिल्कुल सही तरीके से हो रहा है. विद्युत विभाग ने भी इस भवन निर्माण कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया है.
पढ़ें: नैनीताल में गिनती भर के छात्र ही पहुंचे स्कूल, नहीं खुले निजी कॉलेज
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव योगेश मेहरा का कहना है कि कोटद्वार नगर क्षेत्र में कुछ प्लाटिंग का मामला संज्ञान में आया था. उन पर रोक लगा दी गई है. उसके बाद भी अगर इस तरह से कहीं पर कार्य किया जा रहा है तो उन्हें कार्य रोकने का नोटिस जारी किया गया है.