पौड़ी: जिले के थाना पैठाणी क्षेत्र के कुटकंडई गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में हदशत का माहौल है. मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि मामला चाकीसैण तहसील के अंतर्गत कुटकंडई गांव की है, जहां जसवीर सिंह ने अपनी पत्नी अर्चना देवी (24) की चाकू गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी गांव के पास ही किराने की दुकान चलाता था.
पढ़ें-धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या, 6 साल की बेटी और 10 माह के बेटे को छोड़ फरार हुआ आरोपी
उन्होंने बताया कि घटना के समय अर्चना पति की दुकान में गयी थी, उसी समय ये घटना घटित हुई. वहीं दुकान के आसपास कोई नहीं था, जिससे वारदात का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहा है. वहीं वारदात के बाद आरोपी ने अपने बड़े भाई को सारा वाकिया बताया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अर्चना मृत मिली और आरोपी मौके से फरार था. सीओ सदर ने बताया कि आरोपी ने मृतक की जांघ पर भी चाकू से वार किए थे.
पढ़ें-नरेंद्र नगर में पुलिस ने पकड़ी 8 लाख रुपए की शराब, चुनाव में खपाने की थी तैयारी
घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन वहां पहुंचे. मृतक के पिता गब्बर सिंह ईड़ा निवासी की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उन्होंने कहा कि दोनों की शादी नवंबर 2015 में हुई थी और दो बेटे भी हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पौड़ी भेजा. पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात की है. पुलिस वारदात की जगह पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है.