पौड़ी: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले जनपद में संगठन के पदाधिकारी और कर्मचारी मंगलवार को एक दिन की भूख हड़ताल पर रहे. इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे सभी निराधार हैं. साथ ही मांग की कि उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई और जांच को बंद किया जाए. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो सभी बेबुनियाद हैं, ऐसे में उन्हें शीघ्र ही सरकार से खारिज करे.
संगठन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि उनका आंदोलन लगातार चल रहा था लेकिन कोरोना के मद्देनजर उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था और कुछ बिंदुओं पर सरकार से सहमति भी बन गई थी. लेकिन इसके उलट सरकार उनके प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध जांच कर रही है. ऐसे में अगर सरकार को जांच करनी है तो इस दायरे में आने वाले अन्य सचिवों की भी जांच की जाए.
यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग का सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव, दो दिन के लिए ऑफिस बंद
उन्होंने कहा कि संगठन ने निर्णय लिया है अगर प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए बेबुनियाद आरोप और जांच को प्रदेश सरकार जल्द ही खारिज नहीं करती है तो उनका संगठन देशव्यापी हड़ताल करने के लिए तैयार है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.
आपको बताते चलें कि संगठन क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है. इसी क्रम में कल प्रदेश भर में संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी और कर्मचारी आज भूख हड़ताल पर रहे. इसके बाद ये सभी को प्रदेश भर में 1 दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे. संगठन ने साफ किया है कि अगर जल्द उनकी मांगों में गौर नहीं किया जाता है तो उनका संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.