पौड़ी: लॉकडाउन होने के बाद आर्थिक रूप से परेशान होटल व्यवसायी अभी तक इस समस्या से उबर नहीं पाए हैं. लेकिन चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद कहीं न कहीं होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को एक उम्मीद की किरण जगने लगी है कि अब दोबारा से पर्यटक पौड़ी की तरफ अपना रुख करेंगे और पहले की तरह उनका व्यवसाय पटरी पर आएगा.
पढ़ें- हरेला पर CM ने प्रदेशवासियों से की अपील, एक पौधा जरूर लगाएं
प्रदेश सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि जो भी पर्यटक आएगा उसे 7 दिन तक होटलों में क्वारंटाइन रहने की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद होटल के काम में प्रगति होने की उम्मीद जगने लगी है. होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि लंबे समय से उनका काम पूरी तरह से बंद चल रहा था. अब उन्हें उम्मीद जगने लगी है कि पर्यटक पौड़ी की तरफ रुख करेंगे. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें जो आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा था उसकी अब कहीं ना कहीं भरपाई हो पाएगी.
स्थानीय निवासी अनूप देवरानी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि पर्यटक को 7 दिन तक होटल में क्वारंटाइन नहीं होना है. इससे कहीं ना कहीं पौड़ी के होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का काम दोबारा से चल पाएगा. वहीं, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि पंत ने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद उन्हें आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पौड़ी के मौसम और पर्यावरण के चलते पर्यटक यहां घूमने आते हैं. अब जिस तरह से कोरोना के संक्रमण का खतरा भी काफी कम हो गया है उसके बाद यदि कोई भी पर्यटक पौड़ी आता है तो होटल कर्मचारियों की आमदनी हो पाएगी.