पौड़ी: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही बेहतर बनाने के तमाम बड़े वादे किए जा रहे हैं. लेकिन पौड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में सरकार की व्यवस्थाओं के सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में टिटनेस का इंजेक्शन तक मौजूद नहीं है. इससे मरीजों को दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.
पढ़ें: पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल, अतिरिक्त फोर्स भेजी
अस्पताल इंचार्ज जगत गोदियाल ने कहा कि अस्पताल के स्टॉक में टिटनेस के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण महिला को इंजेक्शन लगवाने के लिए पौड़ी रेफर किया गया. ये हालात उस अस्पताल के हैं, जहां के विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत हैं. जो राज्य सरकार से लेकर केंद्र में अपनी पहुंच रखते हैं. अगर इसके बावजूद भी अस्पताल की यह स्थिति है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अन्य अस्पतालों का क्या हाल होगा.