श्रीनगर: देशभर में कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सभी लोगों के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसे देखते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रसंघ ने विवि प्रशासन से छात्रों के एडमिशन और परीक्षा फीस माफ करने की मांग की है. ऐसा न होने पर छात्रों ने विवि प्रशासन को आदोलन की चेतावनी दी है.
हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के छात्रसंघ ने अपनी मांगों के संबंध में विवि के कुलसचिव से मिले. इस दौरान छात्रों ने विवि कुलसचिव को अपनी परेशानियां बताई. छात्रसंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कारण विवि थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षाएं ले रहा है. लेकिन जो छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में रहते है, वे कैसे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने मांगी माफी, पंजाबी-जाट समुदाय पर की थी टिप्पणी
विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली ने कहा कि अभी छात्रों के अभिभावकों के आर्थिक हालात ठीक नहीं है. ऐसे में विवि को छात्रों से परीक्षा फीस नहीं लेना चाहिए. विवि में होने वाले एडमिशन में फीस न लेकर छात्रों को रियायत देनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.