श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. विवि प्रशासन ने फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा तिथि घोषित कर ली है. आगामी 19 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएंगी.
इससे पूर्व गढ़वाल केन्द्रीय विवि ने अपनी परीक्षाओं की तिथि दो बार बदली थी. इससे पूर्व परीक्षाओं का आयोजन 1 सितंबर और 10 सितंबर को आयोजित होनी थी. लेकिन छात्रों के विरोध के चलते परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी. लेकिन अब एक बार फिर विवि ने नई तारीख की घोषणा कर दी है. अब पूर्व में आयोजित होने वाली परीक्षाएं 19 सितंबर को आयोजित होंगी. इस सम्बंध में विवि ने आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ेंः केदारधाम में राज्य सरकार का पिंडदान करेंगे तीर्थपुरोहित, उग्र आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि गढ़वाल केद्रीय विवि की परीक्षाएं सात जनपदों के 135 केंद्रों में आयोजित की जाएगी जिसमें 45 हजार छात्र प्रतिभाग करेंगे. जिसमे से 5 हजार से अधिक छात्र अन्य राज्यों से परीक्षा में सम्मिलित होने पहुंचेंगे. वहीं, गढ़वाल विवि के बेला कैंपस के छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि गढ़वाल विवि को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से पेपर करवाने चाहिए, ताकि अन्य प्रदेशों में रहने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिल सके.