श्रीनगर: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर और गढ़वाल के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामसभा पैठाणी में निर्माणाधीन व्यवसायिक महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. साथ ही जितोली और खण्डूली में जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित डिजिटल गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
वहीं बगड़बरसीला, सिमल्थ, बूंगा, जवाड़ी, डुंगरी और नयगढ़ आदि ग्राम सभाओं में ग्रामीणों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा में फर्जीवाड़ा, मामले में SIT का गठन
उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित नहीं रहेगा, सरकार आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर एक वर्ष में पांच लाख तक के निशुल्क उपचार करवा रही है. उन्होने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सभी विद्यालयों को टाट मुक्त फर्नीचर युक्त किया गया है. अब बच्चों को पढ़ने में कोई असुविधा नहीं होगी.