श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के आदेश को विस्तारित कर 15 जून तक कर दिया गया है. अब 15 जून तक विवि बंद रहेगा. हालांकि पूर्व की भांति 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ विवि के प्रशासनिक भवन में रोटेशन के तहत कार्य चलता रहेगा. छात्रों की सुविधा के लिए सभी क्लासेस ऑनलाइन जारी रहेंगी.
![विवि द्वारा जारी आदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-02-garhwal-vivi-dry-uk10034_08062021193021_0806f_1623160821_7.jpeg)
जारी किये गए आदेश को 1 जून के आदेश के क्रम में रखा गया है. आदेश में पूर्व जारी किये गए नोटिफिकेशन को मूल आदेश में जगह दी गयी है. आदेश के अनुसार आवश्यक कार्य चलते रहेंगे. प्रशासनिक भवन को लगातार सैनिटाइज भी किया जाएगा और कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यालय का काम होता रहेगा.
पढ़ें: गढ़वाल विवि में ऑनलाइन क्लास जल्द होंगी शुरू, आदेश जारी
विवि के पीआरओ ने दी जानकारी
विवि के पीआरओ आसुतोष बहुगुणा ने बताया कि विवि का ये आदेश राज्य ओर केंद्र सरकार की सभी कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है.